मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म जोश और गोविंदा स्टारर फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर शरद कपूर को लेकर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शरद कपूर पर यौन शोषण के आरोप में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है. एक 32 वर्षीय महिला ने शरद कपूर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. महिला ने एक्टर के खिलाफ खार पुलिस थाने में शिकायत की थी. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक्टर शरद कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि शरद कपूर ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. महिला ने बताया कि एक्टर ने उन्हें गलत तरीक से छुआ. महिला ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर से जुड़ी थीं. फिर धीरे-धीरे उनकी बात वीडियो कॉल पर होने लगी. महिला ने बताया कि इसके बाद एक्टर ने उन्हें शूटिंग के बारे में बात करने के बहाने मुलाकात के लिए बुलाया. एक्टर ने पीड़ित महिला को लोकेशन भेज उन्हें खार ऑफिस में बुलाया.