दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शरद कपूर पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस ने एक्टर को किया तलब - MUMBAI POLICE

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और गोविंदा संग काम कर चुके एक्टर शरद कपूर पर एक महिला से यौन शोषण का आरोप लगा है.

Mumbai police
एक्टर पर यौन शोषण का आरोप (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 30, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 5:26 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म जोश और गोविंदा स्टारर फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर शरद कपूर को लेकर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शरद कपूर पर यौन शोषण के आरोप में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है. एक 32 वर्षीय महिला ने शरद कपूर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. महिला ने एक्टर के खिलाफ खार पुलिस थाने में शिकायत की थी. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक्टर शरद कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि शरद कपूर ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. महिला ने बताया कि एक्टर ने उन्हें गलत तरीक से छुआ. महिला ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर से जुड़ी थीं. फिर धीरे-धीरे उनकी बात वीडियो कॉल पर होने लगी. महिला ने बताया कि इसके बाद एक्टर ने उन्हें शूटिंग के बारे में बात करने के बहाने मुलाकात के लिए बुलाया. एक्टर ने पीड़ित महिला को लोकेशन भेज उन्हें खार ऑफिस में बुलाया.

वहीं, जब महिला एक्टर के बताए पते पर पहुंची तो पता चला कि वहां तो कोई भी ऑफिस नहीं है. जैसी महिला इस बिल्डिंग के तीसरे माले पर पहुंची तो, एक शख्स ने दरवाजा और पीछे से शरद ने महिला को बेडरूम में आने के लिए आवाज लगाई. महिला ने शिकायत में बताया कि शरद ने उनसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर अभद्र भाषा में बात की. वहीं, इस बारे में पहले पीड़िता ने अपने खास दोस्त को बताया और फिर खार पुलिस स्टेशन ने एक्ट्रेस की शिकायत पर एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की.

महिला की शिकायत पर अभी तक एक्टर शरद कपूर का कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज कर एक्टर के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75 और 79 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तलब किया है.

ये भी पढे़ं : फिल्मी कपल के क्यों हो रहे तलाक पर तलाक, सामने आई ये बड़ी वजह, जानकर होगी हैरानी
Last Updated : Nov 30, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details