मुंबई :सलमान खान जान से मारने की धमकियों के बीच भी काम करना नहीं छोड़ रहे हैं. सलमान खान ने हाल ही में अपने मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 के वीकेंड का वॉर एपिसोड शूट किया है. बिग बॉस 18 का सलमान खान वाला नया प्रोमो आ गया है. इस प्रोमो में सलमान खान के चेहरे पर टेंशन दिख रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान की जान के पीछे पड़ा हुआ है. हाल ही में सलमान खान को धमकी मिली थी कि या तो वह 5 करोड़ रुपये दें, नहीं तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और सलमान खान-शाहरुख खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई और इस मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंश बिश्नोई ने ली. इस मर्डर के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी टाइट कर दिया गया है.
मुझे यहां नहीं आना चाहिए था- सलमान खान
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की बात करें, तो इसमें सलमान खान स्टार कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात कर रहे हैं. सलमान खान ने कहा है, 'मुझे आंसूओं से नफरत है शिल्पा, आपकी बच्ची खाने पर गुस्सा उतारती थी, तो आप क्या बोलती थीं उसे? इसके जवाब में शिल्पा ने कहा, खाने पर गुस्सा नहीं था, दरअसल एटिट्यूड पर गुस्सा था'.
फिर सलमान खान ने कहा, 'तो फिर उस एटिट्यूड पर गुस्सा निकालो, विवोन से कोई रिश्ता आपका होना ही नहीं चाहिए, 'जैसे कि आज की मेरी फीलिंग्स यह है कि आज मुझे यहां आना ही नहीं था, एक आदमी को जो काम करना पड़ता है, वो करना पड़ता है'.
मुझपर भी लांछन लगाए गए- सलमान खान
एक प्रोमो में सलमान खान ने घरवालों की आड़ में कहा है, 'मेरे ऊपर भी कईं लांछन लगाए गए हैं'. वहीं, एक और प्रोमो में सलमान खान से एक सीनियर घरवाला आफरीन खान भिड़ गया और 'भाईजान' की बात मानने को तैयार नहीं हुआ. ऐसे में सलमान खान के चेहरे पर दुखी के भाव दिखे.