हैदराबाद:साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग फाइनली 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई द लायन किंग की प्रीक्वल है. द लायन किंग में हमने सिम्बा की स्टोरी देखी थी जो अपने पिता मुफासा की गद्दी संभालने के लिए लौटता है लेकिन वहां पहले से स्कार का कब्जा होता है. द लायन किंग में मुसाफा की मृत्यु हो जाती है. अब मुफासा द लायन किंग में मुफासा की स्टोरी दिखाई गई है. तो आइए जानते हैं कैसी लगी दर्शकों को मुफासा की स्टोरी.
मुफासा द लायन किंग एक्स रिव्यू
मुफासा द लायन किंग 20 दिसंबर को रिलीज हुई जिसके बाद एक्स पर नेटिजन्स ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया. बता दें मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने आवाज दी है वहीं आर्यन खान ने सिंबा के किरदार को तो अबराम ने मुफासा के छोटे वर्जन की डबिंग की है जो दर्शकों का दिल जीत रही है. ज्यादातर लोगों को तीनों खानों की डबिंग काफी पसंद आई है. वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों के मिक्स रिव्यू देखने को मिले हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'विजुअल काफी शानदार है, कहानी भी जबरदस्त है इससे आगे और क्या ही बोलूं'. वहीं एक ने लिखा, 'द लायन किंग ज्यादा बेहतर थी इसे उस तरह से नहीं बनाया गया'.
एक ने लिखा, 'मैंने सोचा भी नहीं था कि मुफासा इतनी ग्रेट फिल्म होगी. एक एक्शन थ्रिलर वो भी खतरनाक विलेन के साथ. इतनी सारी मौतें, बेहतरीन विजुअल और राइटिंग, शेर की भावनाओं को काफी जबरदस्त तरीके से दिखाया गया'.