हैदराबाद: शाहरुख खान डबिंग फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' और उपेंद्र की निर्देशित फिल्म 'यूआई' मूवी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं. दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का सामना करना पड़ रहा है. इस टकराव के बाद भी मुफासा भारत में अच्छा परफॉर्म कर रही है. उम्मीद है कि यह जल्द ही 50 करोड़ रुपये के आंकड़ा को छू लेगी. वहीं, यूआई मूवी बॉक्स ऑफिस सिंगल डिजिट में कमाई की हैं.
सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की डबिंग फिल्म मुफासा ने ओपनिंग डे पर जहां सिंगल डिजिट में बिजनेस किया, वहीं, शनिवार और रविवार को इसने डबल डिजिट में कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 8.8 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार और रविवार को क्रमशः 13.7 करोड़ और 19.16 करोड़ रुपये कमाए हैं.
तीन दिनों में 'मुफासा: द लायन किंग' ने 41.66 करोड़ रुपये कमाए हैं. मुफासा की ये कमाई 2019 की द लॉयन किंग रीमेक से काफी कम है. द लॉयन किंग रीमेक ने अपने शुरुआती वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था.