मुंबई:आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च को धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ और जोरों-शोरों से चल रहा है. आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से शुरु हुआ. जिसमें CSK की जीत हुई, मैच के बाद हाल ही में एम एस धोनी ने अपनी सीएसके टीम के साथ हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' फिल्म देखी.
धोनी ने अपनी टीम के साथ चैन्नई में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना स्टारर फिल्म 'योद्धा' देखी. जैसे ही फैंस को पता चला कि एमएस धोनी और चेन्नई टीम के उनके साथी फिल्म देखने आए हैं उन्हें देखने के लिए थिएटर में भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही जब धोनी और अन्य खिलाड़ी थिएटर से बाहर निकल रहे थे तो वहां जमा फैंस की भीड़ लगातार 'धोनी-धोनी' के नारे लगाते रहे और तस्वीरें और वीडियो लेते रहे. ऐसे में सत्यम थिएटर में धोनी और चेन्नई टीम के लिए गए फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.