हैदराबाद: साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज 1 अगस्त को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मृणाल ठाकुर ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी और अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी कि अब उन्हें सीता रामम, सुपर 30, हाय नाना और जर्सी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. मृणाल ठाकुर को यहां तक पहुंचने के लिए और अपना नाम बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. वहीं, हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्म 'पूजा मेरी जान' में एक रोल लेने के लिए प्रोड्यूसर्स से लड़ाई कर ली थी.
मृणाल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पूजा मेरी जान' पर बात करते हुए बताया, 'एक फिल्म थी पूजा मेरी जान, जो मैंने कर ली है, इस फिल्म का रिलीज होना बाकी है, लेकिन यह फिल्म वही जो मैं करना चाहती थी, मैं कौन हूं, इसमें पता चलेगा, और मेरे साथ क्या हुआ इसका भी पता चल जाएगा, इसलिए मैं प्रोड्यूसर्स से इस बात पर लड़ गई थी कि इस रोल को मेरे अलावा कोई और कैसे कर सकता है'.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, जब इस फिल्म के बारे में पता चला तो मैं इस रोल के लिए लड़ी, मैंने इस फिल्म के लिए कई ऑडिशन भी दिए, मैंने सच में इस फिल्म के लिए भीख मांगी है, हमने इस फिल्म को 2 साल पहले शूट कर लिया है, आशा करती हूं कि इस साल यह फिल्म रिलीज हो जाए, मुझे याद है कि सीता रामम की शूटिंग का आखिरी दिन था और स्क्रीन टेस्ट के लिए अगली सुबह मुझे फ्लाइट पकड़नी थी'.
पूजा मेरी जान के बारे में