दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मोहनलाल ने पत्नी को खूबसूरत अंदाज में विश किया बर्थडे, व्हाइट गुलाब संग दी आम की पेटी - Mohanlal Wife Birthday - MOHANLAL WIFE BIRTHDAY

Mohanlal Wife Birthday : साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने आज 3 जून को अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है. साथ ही एक्टर की बेटी ने भी अपनी मां की तस्वीरें शेयर कर बधाई दी है.

Mohanlal
मोहनलाल (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 1:03 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के लिए आज 3 जून का दिन बेहद खास दिन है. इस दिन 'जनता गैराज' फेम एक्टर अपनी पत्नी सुचित्रा मोहनलाल का बर्थडे मनाते हैं. इस खास मौके पर मोहनलाल ने अपनी पत्नी सुचित्रा को बर्थडे विश कर उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

मोहनलाल ने बर्थडे पर पत्नी को दिया खास तोहफा

मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, प्यार भरे दिन के लिए बधाई, हैप्पी बर्थडे सुची'. पत्नी के नाम इतना खूबसूरत बर्थडे विशेज पोस्ट में मोहनलाल ने व्हाइट पर्पल रोज के साथ पत्नी को आम से भरी पेटी भी गिफ्ट दी है. वहीं, इस तस्वीर में मोहनलाल व्हाइट रंग के कुर्ते में खड़े हैं और उनकी पत्नी ने खूबसूरत रेड प्रिंटेड सूट पहना है.

मोहनलाल की बेटी ने भी किया मां को विश

इसी के साथ सुचित्रा को उनकी बेटी विस्माया मोहलाल ने भी बर्थडे विश किया है. मोहनलाल की बेटी ने अपनी मां की तीन तस्वीरें शेयर कर लिखा है, हैप्पी-हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल मां'. बता दें, मोहनलाल ने साल 1988 में शादी रचाई थी. इस शादी से मोहनलाल को दो बच्चे (बेटा-बेटी) हैं.

मोहनलाल की आने वाली फिल्में

मोहनलाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह उन्हे पिछली बार फिल्म नेरू और मलाइकोट्टाई वालिबन में देखा गया था. अब मोहनलाल अपनी अपकमिंग फिल्म बरोज, एल 2 एंपुरम से चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं : साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का बर्थडे पर नई फिल्म से धांसू लुक आउट, इन स्टार्स ने दी बधाईयां - Mohanlal Birthday 2024


ABOUT THE AUTHOR

...view details