दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब फिल्में बनाएंगे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी, लॉन्च किया खुदा का प्रोडक्शन हाउस - नमाशी चक्रवर्ती नया प्रोडक्शन हाउस

Namashi Chakraborty MYRND Movie: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने एक प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है. स्टार किड के नई शुरुआत के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 4:16 PM IST

मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें डिस्को डांसर के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने फिल्मों के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन किया है. अब, उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने के लिए नई शुरुआत की है. उन्होंने एक नया प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम है- एमवाईआरएनडी. प्रोडक्शन हाउस की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नमाशी चक्रवर्ती ने आज, 23 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन हाउस का पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हम सभी के लिए कहानियों में विश्वास करते हैं. MYRND मूवीज यहां है. हमारा होम प्रोडक्शन. बिल्कुल हमारे जैसे सपने देखने वालों के लिए एक जगह. आइए कहानी कहने का जादू शुरू करें.' इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री के लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

नमाशी की नई शुरुआत के लिए फिल्म मेकर संदीप सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और कैप्शन लिखा है, 'आ जाओ अब जंग के मैदान में मेरे भाईसाब.'

संदीप सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी

नमाशी ने फिल्म बैड बॉय से इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उनके साथ अमरीन कुरैशी भी थी. यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार संतोषी ने किया था. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिलहाल स्टार किड अपने नए प्रोडक्शन हाउस के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details