मां नरगिस की डेथ एनिवर्सरी पर फिर टूटे संजय दत्त, इमोशनल पोस्ट में शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें - Nargis Dutt Death Anniversary - NARGIS DUTT DEATH ANNIVERSARY
Nargis Dutt 43rd Death Anniversary : आज 3 मई को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की 43वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर एक्टर ने अपनी मां को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
मुंबई :संजय दत्त एक बार फिर अपनी मां नरगिस दत्त को याद कर भावुक हुए हैं. आज 3 मई को हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दमदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त की 43वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर संजय दत्त को एक बार फिर उनकी मां की याद ने रुला दिया है. संजय दत्त हर साल अपनी मां की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर भावुक होते हैं और साथ ही मां संग अपनी यादगार तस्वीरें भी शेयर करते हैं. ऐसे में मां की 43वीं बरसी पर संजय दत्त का दिल एक बार फिर रोया है और एक्टर ने मां संग अपनी तस्वीरें शेयर कर एक भावुक पोस्ट लिखा है.
आप हमारे दिलों में बसी हो मां- संजय दत्त
संजय दत्त ने मां नरगिस संग अपनी तीन यादगार तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मिस यू मां, हालांकि आप यहां नहीं हो, लेकिन आपकी मौजूदगी हर पल महसूस होती है, हमारे दिलों और हमारी यादों में बसी हैं मां, लव यू.' इस इमोशनल पोस्ट के साथ संजय दत्त ने मां संग अपनी एक बचपन दो और जवानी की तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, नरगिस का निधन 50 साल की उम्र में कैंसर से हुआ था. नरगिस का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था.
वहीं, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने मां नरगिस को याद कर उनकी पुण्यतिथि पर एक भावुक पोस्ट छोड़ा है. प्रिया ने लिखा है, मैं हमेशा तुम मिस करती हूं मां.
संजय दत्त आज भी अपनी मां को याद करना नहीं भूलते हैं. संजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्मों मे सपोर्टिंग रोल करते दिख रहे हैं और साथ ही साउथ सिनेमा में भी उनका सिक्का चल रहा है. संजय दत्त को पिछली बार फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ देखा गया था.