मुंबई : माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर अचानक ठप होने से लोगों को तरह-तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं. एक्टर को अपनी बुक फ्लाइट के बाद भी मुंबई एयरपोर्ट पर भटकना पड़ा. वहीं, जब मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर से इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि उन्हें पता क्या हुआ. एक्टर ने यह भी बताया है कि इस समस्या के चलते वह दूसरी एयरलाइंस से जा रहे हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप पड़ने से अर्जुन रामपाल को दूसरी एयरलाइंस की टिकट लेकर जाना पड़ा है. एक्टर वीडियो में कहते दिख रहे हैं,' मैंने सुना है कि इनके सर्वर डाउन हैं, अभी मैं जा रहा हूं दूसरी एयरलाइंस पर वहां मेरा टिकट कंफर्म है'. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपको इसके बारे में कोई जानकारी दी गई है. इस पर एक्टर ने कहा, नहीं मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं गई है, उनसे पूछिए. जब एक्टर से पूछा कि क्या आपके दूसरे कंफर्म टिकट में कोई दिक्कत है, तो इस पर एक्टर ने कहा, मुझे नहीं पता, आप यह सब उनसे जाकर पूछिए'.
क्या हुआ माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में?
आज 19 जुलाई को दुनियाभर के करोड़ों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर की समस्या का सामना कर रहे हैं. इससे माइक्रोसॉफ्ट विडोंज पर होने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के काम में बड़ी बाधा आई है. इसमें कंप्यूटर अचानक बंद और चालू हो रहा है. कंपनी इस गड़बड़ी को क्राउडस्ट्राइक अपडेट बताया है.
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज आज सुबह से विंडोज यूजर्स को परेशान कर रहा है. इसका असर भारत समेत अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान, स्पेन, सिंगापुर की कई कंपनियों, एयरलाइनों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के कामकाज को प्रभावित किया है.