दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, एयरपोर्ट पर फंसे एक्टर अर्जुन रामपाल, बोले- मुझे नहीं पता क्या हुआ - Microsoft Global Outage - MICROSOFT GLOBAL OUTAGE

Microsoft Global Outage Arjun Rampal : माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा और एक्टर को अपनी फ्लाइट की टिकट के लिए दूसरी जगह जाना पड़ा.

Microsoft Global Outage
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन (IMAGE- ANI SCREEN GRAB)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 5:18 PM IST

मुंबई : माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर अचानक ठप होने से लोगों को तरह-तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं. एक्टर को अपनी बुक फ्लाइट के बाद भी मुंबई एयरपोर्ट पर भटकना पड़ा. वहीं, जब मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर से इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि उन्हें पता क्या हुआ. एक्टर ने यह भी बताया है कि इस समस्या के चलते वह दूसरी एयरलाइंस से जा रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, एयरपोर्ट पर फंसे एक्टर (VIDEO- ANI)

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप पड़ने से अर्जुन रामपाल को दूसरी एयरलाइंस की टिकट लेकर जाना पड़ा है. एक्टर वीडियो में कहते दिख रहे हैं,' मैंने सुना है कि इनके सर्वर डाउन हैं, अभी मैं जा रहा हूं दूसरी एयरलाइंस पर वहां मेरा टिकट कंफर्म है'. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपको इसके बारे में कोई जानकारी दी गई है. इस पर एक्टर ने कहा, नहीं मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं गई है, उनसे पूछिए. जब एक्टर से पूछा कि क्या आपके दूसरे कंफर्म टिकट में कोई दिक्कत है, तो इस पर एक्टर ने कहा, मुझे नहीं पता, आप यह सब उनसे जाकर पूछिए'.

क्या हुआ माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में?

आज 19 जुलाई को दुनियाभर के करोड़ों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर की समस्या का सामना कर रहे हैं. इससे माइक्रोसॉफ्ट विडोंज पर होने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के काम में बड़ी बाधा आई है. इसमें कंप्यूटर अचानक बंद और चालू हो रहा है. कंपनी इस गड़बड़ी को क्राउडस्ट्राइक अपडेट बताया है.

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज आज सुबह से विंडोज यूजर्स को परेशान कर रहा है. इसका असर भारत समेत अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान, स्पेन, सिंगापुर की कई कंपनियों, एयरलाइनों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के कामकाज को प्रभावित किया है.

अर्जुन रामपाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें मौजूदा साल में फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' में देखा गया था. फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा बीती 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी. इसमें कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं. फिल्म में एमी जैक्सन, नोरा फतेही को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया. अर्जुन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में द बाटल ऑफ भीमा कोरेगांव, नास्तिक और 3 मंकीस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी से दिल्ली हवाई अड्डे पर भी सेवाएं प्रभावित, स्पाइसजेट और इंडिगो ने शुरू की मैनुअल बोर्डिंग और चेक-इन - Delhi airline services disrupted


माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी से भारतीय शेयर बाजार पर भी असर, कारोबारियों को लगा झटका - Stock market hit Microsoft outage


माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन, दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित, क्राउडस्ट्राइक के CEO का साइबर अटैक से इनकार - Microsoft server down


Last Updated : Jul 19, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details