मुंबई :क्या मेट गाला में उर्फी जावेद, जो अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं, के डिजाइनर ड्रेस का आइडिया चोरी किया गया है? मॉडल अमेलिया ग्रे हैमलिन ने इस साल मेट गाला में डेब्यू किया है. 22 साल की फैशन स्टार, जिसने इस साल मेट गाला के ग्रीन कार्पेट पर कदम रखा, ने अपने स्टाइलिश लाइट-अप टेरारियम ड्रेस से सबको मंत्रमुग्ध किया है. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब उनके इस ड्रेस को उर्फी जावेद के यूनिवर्स ड्रेस से कंपेयर किया जा रहा है.
अमेलिया ग्रे हैमलिन ने 2024 मेट गाला में फूलों से भरी एक लाइट-अप टेरारियम ड्रेस में एक आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज की. मॉडल का येलो ऑफ शोल्डर गाउन काफी खास था. गाउन के ट्रांसपरेंट स्कर्ट को गुलाब और तितलियों से सजाया गया था. उन्होंने इसे गोल्डन हील्स ओर ज्वेलरी से पेयर किया था.
अमेलिया ग्रे हैमलिन का मेट गाला डेब्यू ड्रेस का कंपेयर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस उर्फी जावेद की यूनिवर्स से किया जा रहा है. कुछ महीने पहले उर्फी ने एक यूनिवर्स ड्रेस डिजाइन किया था. उर्फी ने अपने यूनिवर्स ड्रेस में अलग-अलग प्लैनेट्स रिप्रेजेंट किया था, जो मूव लाइट के साथ मूव भी कर रहे थे. उर्फी ने इस यूनिक ड्रेस को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन दिया, 'ब्रह्मांड का केंद्र.' उनके इस साइंस प्रोजेक्ट ड्रेस की काफी तारीफ हुई थी.