हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी को रिलीज होने में अब बस एक महीना एक हफ्ता बचा है. फिल्म आगामी 27 जून को रिलीज होने जा रही है. प्रभास के फैंस फिल्म कल्कि 2898एडी की रिलीज का इंतजार दिवानों की तरह कर रहे हैं. वहीं, प्रभास ने भी अपने फैंस को इंतजार बहुत लंबा कर दिया है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले प्रभास को फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. कल्कि 2898एडी के मेकर्स कल यानि 22 मई को फैंस के बीच आ रहे हैं.
कल मिलेगा प्रभास के फैंस को तोहफा
कल्कि 2898एडी के मेकर्स विजयंती मूवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि कल 22 मई को शाम 5 बजे रामोजी फिल्म सिटी में एक इवेंट के लिए आ रहे हैं. यहां वह फिल्म के बुज्जी एक्स भैरवा से मिलवाएंगे.
इस पोस्ट में जो पोस्टर छोड़ा गया है, उसे देखने के बाद पता चलता है कि उसमें प्रभास खड़े हैं. प्रभास का इसमें चेहरा नहीं दिख रहा है. बस वह हाथों में हथियार थामे खड़े दिख रहे हैं.