ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' ने किया 1300 करोड़ का आंकड़ा पार, फिर भी दुखी हैं अल्लू अर्जुन, जानिए क्यों? - PUSHPA 2 RS 1300 CR MARK GLOBALLY

पुष्पा 2 ने भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई है. लेकिन अल्लु अर्जुन क्यों दुखी हैं.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (ETV Bharat and Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 2 hours ago

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मास एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' ने ग्लोबली 1300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इधर, अल्लू अर्जुन फिल्म की अपार कमाई से भी खुश होकर अंदर से दुखी हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू पर हुई एक महिला की मौत से एक्टर अंदर से टूट चुके हैं और मृतक महिला के परिवार की हरसंभव मदद का एलान कर चुके हैं. अब अल्लू अर्जुन ने इस बाबत एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

पुष्पा 2 और अल्लू अर्जुन केस

बता दें, पुष्पा 2 का बीती 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर पर अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. जहां एक्टर को देख उनके फैंस बेकाबू हो गए. अल्लू अर्जुन को देखने पहुंची ऑडियंस की भीड़ में रेवती नामक महिला फंस गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई है. महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म पुष्पा 2 देखने संध्या थिएटर पहुंची थीं. वहीं, इस बाबत अल्लू अर्जुन को कोर्ट जाना पड़ा और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का कोर्ट ने आदेश जारी किया था. वहीं, अल्लू अर्जुन को सुनवाई वाले दिन ही कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की फैमिली और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन एक्टर अभी भी मन ही मन दुखी हैं.

अल्लू अर्जुन का क्रिप्टिक पोस्ट

अल्लू अर्जुन ने रिहा होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर बीती रात एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें एक्टर ने लिखा है, मैं अभी भी श्रीतेज (भगदड़ में घायल मृतक महिला का बेटा) के लिए चिंतित हूं, जिसका इलाज चल रहा है, जो दुर्भाग्यवश एक घटना का शिकार हो गया, कानून प्रोजिसर के चलते मुझे इनकी फैमिली और बच्चे से मिलने से मना किया गया है, लेकिन मेरी प्रार्थनाए आपके साथ हैं और मैं आपके पूरे इलाज और फैमिली की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हूं, मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, मैं आपके परिवार से मिलने के लिए तैयार हूं'.

बता दें, पुष्पा 2 ने 11 दिनों में ग्लोबली 1300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ पुष्पा 2 ने आरआआर (1200 करोड़ रुपये से ज्यादा) और केजीएफ 2 (1200 करोड़ रुपये से ज्यादा) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, पहले स्थान पर दंगल (2024 करोड़ रुपये) और दूसरे स्थान पर प्रभास की बाहुबली 2 (1810 करोड़ रुपये) है. वहीं, कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2 आने वाले हफ्ते में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10: 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार, भारत में 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'RRR' का रिकॉर्ड - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 10

दूसरा शनिवार दो रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में 'पुष्पाराज' ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार - PUSHPA 2 10 DAY WITH 100 CRORES

RRR और KGF 2 को पछाड़ 'पुष्पा 2' बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, अब 'बाहुबली 2' का टूटेगा रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE DAY 11

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मास एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' ने ग्लोबली 1300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इधर, अल्लू अर्जुन फिल्म की अपार कमाई से भी खुश होकर अंदर से दुखी हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू पर हुई एक महिला की मौत से एक्टर अंदर से टूट चुके हैं और मृतक महिला के परिवार की हरसंभव मदद का एलान कर चुके हैं. अब अल्लू अर्जुन ने इस बाबत एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

पुष्पा 2 और अल्लू अर्जुन केस

बता दें, पुष्पा 2 का बीती 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर पर अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. जहां एक्टर को देख उनके फैंस बेकाबू हो गए. अल्लू अर्जुन को देखने पहुंची ऑडियंस की भीड़ में रेवती नामक महिला फंस गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई है. महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म पुष्पा 2 देखने संध्या थिएटर पहुंची थीं. वहीं, इस बाबत अल्लू अर्जुन को कोर्ट जाना पड़ा और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का कोर्ट ने आदेश जारी किया था. वहीं, अल्लू अर्जुन को सुनवाई वाले दिन ही कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की फैमिली और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन एक्टर अभी भी मन ही मन दुखी हैं.

अल्लू अर्जुन का क्रिप्टिक पोस्ट

अल्लू अर्जुन ने रिहा होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर बीती रात एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें एक्टर ने लिखा है, मैं अभी भी श्रीतेज (भगदड़ में घायल मृतक महिला का बेटा) के लिए चिंतित हूं, जिसका इलाज चल रहा है, जो दुर्भाग्यवश एक घटना का शिकार हो गया, कानून प्रोजिसर के चलते मुझे इनकी फैमिली और बच्चे से मिलने से मना किया गया है, लेकिन मेरी प्रार्थनाए आपके साथ हैं और मैं आपके पूरे इलाज और फैमिली की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हूं, मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, मैं आपके परिवार से मिलने के लिए तैयार हूं'.

बता दें, पुष्पा 2 ने 11 दिनों में ग्लोबली 1300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ पुष्पा 2 ने आरआआर (1200 करोड़ रुपये से ज्यादा) और केजीएफ 2 (1200 करोड़ रुपये से ज्यादा) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, पहले स्थान पर दंगल (2024 करोड़ रुपये) और दूसरे स्थान पर प्रभास की बाहुबली 2 (1810 करोड़ रुपये) है. वहीं, कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2 आने वाले हफ्ते में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10: 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार, भारत में 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'RRR' का रिकॉर्ड - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 10

दूसरा शनिवार दो रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में 'पुष्पाराज' ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार - PUSHPA 2 10 DAY WITH 100 CRORES

RRR और KGF 2 को पछाड़ 'पुष्पा 2' बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, अब 'बाहुबली 2' का टूटेगा रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE DAY 11

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.