हैदराबाद: पंजाबी स्टार और वर्ल्डफेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिलजीत इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी सिंगिंग टूर से देश और दुनिया को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच सिंगर ने अपने फैंस के बीच चौंकाने वाला एलान किया है. दिलजीत सिंह अब भारत में अपनी म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. दिलजीत ने भारत सरकार को देश में कॉन्सर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए कहा है. सिंगर ने कहा है जब तक ऐसा नहीं होगा वो भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. अब सिंगर के इस एलान से उनके फैंस हैरान और परेशान हो रहे हैं.
क्या है दिलजीत दोसांझ की डिमांड
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं, भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए उचित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जबकि यह एक बिग रेवेन्यू सेक्टर है, इससे कई लोगों का घर भी चलता है, कृप्या करके इस सेक्टर पर भी ध्यान दें'. दिलजीत ने आगे कहा है, मैं कॉन्सर्ट के मंच को बीच में लाने की कोशिश करूंगा, जिससे दर्शक मंच के चारों ओर खड़े हो सकें और उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके, जब तब ऐसा नहीं होने वाला, मैं भारत में कॉन्सर्ट नहीं करूंगा'.
पुष्पा 2 का बोला डायलॉग
वहीं, दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट को वर्ल्ड चैंपियन चेस प्लेयर गुकेश डोमराजू को समर्पित किया. इसके अलावा सिंगर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के पॉपुलर डायलॉग मैं झुकेगा नहीं....को अपने ही अंदाज में बोला. सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर
बता दें, दिलजीत दोसांझ दिल्ली (26-27 अक्टूबर) से अपना दिल-लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो जयपुर (2 नवंबर), हैदराबाद (15 नवंबर), अहमदाबाद (17 नवंबर), लखनऊ (22 नंवबर), पुणे (24 नवंबर), कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर) और चंडीगढ़ (8 दिसंबर) में हुआ और अब गुवाहटी (29 दिसंबर) और मुंबई (19 दिसंबर) में दिलजीत के दो कॉन्सर्ट बाकी हैं, लेकिन सिंगर के एलान के बाद से इन दो कॉन्सर्ट पर आशंका बनी हुई है.
ये भी पढे़ं : |