ETV Bharat / entertainment

भारत में नहीं होगा दिलजीत दोसांझ का सिंगिंग टूर, सिंगर ने किया एलान, अब आखिरी 2 कॉन्सर्ट का क्या होगा? - I WILL NOT HAVE CONCERT IN INDIA

दिलजीत दोसांझ ने एलान किया है कि वह भारत में तब तक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे जब तक उनकी इस बात को नहीं माना जाता है.

I Will Not Have Concert in India
दिलजीत दोसांझ (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

हैदराबाद: पंजाबी स्टार और वर्ल्डफेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिलजीत इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी सिंगिंग टूर से देश और दुनिया को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच सिंगर ने अपने फैंस के बीच चौंकाने वाला एलान किया है. दिलजीत सिंह अब भारत में अपनी म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. दिलजीत ने भारत सरकार को देश में कॉन्सर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए कहा है. सिंगर ने कहा है जब तक ऐसा नहीं होगा वो भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. अब सिंगर के इस एलान से उनके फैंस हैरान और परेशान हो रहे हैं.

क्या है दिलजीत दोसांझ की डिमांड

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं, भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए उचित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जबकि यह एक बिग रेवेन्यू सेक्टर है, इससे कई लोगों का घर भी चलता है, कृप्या करके इस सेक्टर पर भी ध्यान दें'. दिलजीत ने आगे कहा है, मैं कॉन्सर्ट के मंच को बीच में लाने की कोशिश करूंगा, जिससे दर्शक मंच के चारों ओर खड़े हो सकें और उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके, जब तब ऐसा नहीं होने वाला, मैं भारत में कॉन्सर्ट नहीं करूंगा'.

पुष्पा 2 का बोला डायलॉग

वहीं, दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट को वर्ल्ड चैंपियन चेस प्लेयर गुकेश डोमराजू को समर्पित किया. इसके अलावा सिंगर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के पॉपुलर डायलॉग मैं झुकेगा नहीं....को अपने ही अंदाज में बोला. सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.

दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर

बता दें, दिलजीत दोसांझ दिल्ली (26-27 अक्टूबर) से अपना दिल-लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो जयपुर (2 नवंबर), हैदराबाद (15 नवंबर), अहमदाबाद (17 नवंबर), लखनऊ (22 नंवबर), पुणे (24 नवंबर), कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर) और चंडीगढ़ (8 दिसंबर) में हुआ और अब गुवाहटी (29 दिसंबर) और मुंबई (19 दिसंबर) में दिलजीत के दो कॉन्सर्ट बाकी हैं, लेकिन सिंगर के एलान के बाद से इन दो कॉन्सर्ट पर आशंका बनी हुई है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: 'कोरबो, लोरबो, जीतबो रे', कोलकाता कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने लूटी महफिल, SRK ने दिया ये रिएक्शन - DILJIT DOSANJH IN KOLKATA

मां बनने के 2 महीने पहली बार दिखीं दीपिका पादुकोण, सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फैंस को दिया सरप्राइज - DEEPIKA PADUKONE FIRST APPEARANCE

'हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं', दिलजीत दोसांझ का ब्लैक टिकटों पर फूटा गुस्सा, एपी ढिल्लन-करण औजला को दी ये नसीहत - DIL LUMINATI TOUR YEAR 24

हैदराबाद: पंजाबी स्टार और वर्ल्डफेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिलजीत इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी सिंगिंग टूर से देश और दुनिया को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच सिंगर ने अपने फैंस के बीच चौंकाने वाला एलान किया है. दिलजीत सिंह अब भारत में अपनी म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. दिलजीत ने भारत सरकार को देश में कॉन्सर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए कहा है. सिंगर ने कहा है जब तक ऐसा नहीं होगा वो भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. अब सिंगर के इस एलान से उनके फैंस हैरान और परेशान हो रहे हैं.

क्या है दिलजीत दोसांझ की डिमांड

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं, भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए उचित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जबकि यह एक बिग रेवेन्यू सेक्टर है, इससे कई लोगों का घर भी चलता है, कृप्या करके इस सेक्टर पर भी ध्यान दें'. दिलजीत ने आगे कहा है, मैं कॉन्सर्ट के मंच को बीच में लाने की कोशिश करूंगा, जिससे दर्शक मंच के चारों ओर खड़े हो सकें और उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके, जब तब ऐसा नहीं होने वाला, मैं भारत में कॉन्सर्ट नहीं करूंगा'.

पुष्पा 2 का बोला डायलॉग

वहीं, दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट को वर्ल्ड चैंपियन चेस प्लेयर गुकेश डोमराजू को समर्पित किया. इसके अलावा सिंगर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के पॉपुलर डायलॉग मैं झुकेगा नहीं....को अपने ही अंदाज में बोला. सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.

दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर

बता दें, दिलजीत दोसांझ दिल्ली (26-27 अक्टूबर) से अपना दिल-लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो जयपुर (2 नवंबर), हैदराबाद (15 नवंबर), अहमदाबाद (17 नवंबर), लखनऊ (22 नंवबर), पुणे (24 नवंबर), कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर) और चंडीगढ़ (8 दिसंबर) में हुआ और अब गुवाहटी (29 दिसंबर) और मुंबई (19 दिसंबर) में दिलजीत के दो कॉन्सर्ट बाकी हैं, लेकिन सिंगर के एलान के बाद से इन दो कॉन्सर्ट पर आशंका बनी हुई है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: 'कोरबो, लोरबो, जीतबो रे', कोलकाता कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने लूटी महफिल, SRK ने दिया ये रिएक्शन - DILJIT DOSANJH IN KOLKATA

मां बनने के 2 महीने पहली बार दिखीं दीपिका पादुकोण, सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फैंस को दिया सरप्राइज - DEEPIKA PADUKONE FIRST APPEARANCE

'हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं', दिलजीत दोसांझ का ब्लैक टिकटों पर फूटा गुस्सा, एपी ढिल्लन-करण औजला को दी ये नसीहत - DIL LUMINATI TOUR YEAR 24

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.