दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मत का अर्थ मां', लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डालने के बाद अमिताभ बच्चन ने पत्नी संग शेयर की तस्वीर - Amitabh Bachchan - AMITABH BACHCHAN

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने बीती 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में मुंबई में हुए मतदान में वोट किया और आज बिग बी ने अपनी स्टार वाइफ जया बच्चन संग पोलिंग बूथे से एक तस्वीर शेयर की है,

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan- Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 12:21 PM IST

Updated : May 21, 2024, 12:47 PM IST

मुंबई : 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने बीती 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में हुए मुंबई में चुनाव में अपनी फैमिली के साथ वोट डाला. अमिताभ यहां अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. वहीं, अब वोट डालने के बाद अमिताभ बच्चन ने आज 21 मई को पोलिंग बूथ से पत्नी जया बच्चन संग अपने मतदान करने की तस्वीर शेयर की है और साथ ही मतदान का अर्थ भी बताया है.

मत का अर्थ मां होता है- बिग बी

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर आज 21 मई को पत्नी जया बच्चन संग पोलिंग बूथ से एक तस्वीर छोड़ी है. इस तस्वीर के कैप्शन में बिग बी ने लिखा है, 'कर दिया मत दान !! हमारे एक Ef कहते हैं, 'मत' का अर्थ केवल वोट ही नहीं होता; 'मत' का अर्थ 'माँ' भी होता है'. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिग बी और जया क्रीम व्हाइट और क्रीम रंग के मैचिंग आउफिट में कितने साफ-सुथरे दिख रहे हैं.

बता दें, अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की स्टार वाइफ ऐश्वर्या राय ने भी मुंबई में वोट किया था. ऐश्वर्या पोलिंग बूथ पर व्हाइट रंग की ओवरसाइज शर्ट में मतदान करने पहुंची थीं. ऐश्वर्या राय वोटिंग के दिन (20 मई) से एक दिन पहले (19 मई) फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 को अटैंड करने के बाद आई थीं.

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन को पिछली बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टार फिल्म गणपथ (2023) में देखा गया था. वहीं, अमिताभ साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898एडी में नजर आएंगे. कल्कि 2898एडी आगामी 27 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी के अहम रोल में देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं :

WATCH: '20 मई आपका दिन...', अमिताभ बच्चन ने अनोखे अंदाज में मुंबई के लोगों से की वोट की अपील - Lok Sabha Election 2024


WATCH : रेखा के बाद पत्नी जया संग अमिताभ बच्चन ने डाला वोट, पीछे-पीछे पहुंचीं बहू ऐश्वर्या राय - Amitabh Bachchan


WATCH : कान्स 2024 से लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने डाला वोट, हाथ में प्लास्टर संग दिखीं विश्व सुंदरी - Aishwarya Rai Bachchan


Last Updated : May 21, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details