दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' की सफलता के बीच 'मर्दानी 3' का एलान, वीडियो में देखें रानी मुखर्जी का दमदार अंदाज - Mardaani 3 Announcement - MARDAANI 3 ANNOUNCEMENT

Mardaani 3 Announcement : 'स्त्री 2' की अपार सफलता के बीच 'मर्दानी 3' का एलान हो गया है. फिल्म मर्दानी के 10 साल पूरे होने पर फिल्म मर्दानी 3 का एलान किया गया है. यहां देखें वीडियो.

Mardaani 3 Announcement
'मर्दानी 3' का एलान (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 22, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 1:59 PM IST

मुंबई:बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की सफलता के बीच रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी 3 का आज 22 अगस्त को एलान हो गया है. यशराज फिल्म्स ने मर्दानी फ्रेंचाइजी के 10 साल पूरे होने पर मर्दानी 3 की एलान किया है. रानी मुखर्ज को एक बार फिर मुंबई क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में देखा जाएगा. मर्दानी 3 का एलान कर यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है. मर्दानी फ्रेंचाइजी महिला लीड स्टारर फिल्मों की टॉप लिस्ट में शामिल है.

एक्शन में लौटीं रानी मुखर्जी

साल 2014 में यशराज फिल्म्स ने मर्दानी बनाई थी और इसके पांच साल बाद फिल्म मर्दानी 2 आई थी. अब एक बार फिर पांच साल बाद मर्दानी 3 आ रही है. यशराज फिल्म्स ने मर्दानी 3 का एलान कर एक वीडियो शेयरक किया है, जिसमें मर्दानी और मर्दानी 2 में रानी मुखर्ज का धांसू कॉप लुक में एक्शन दिख रहा है. वहीं, वीडियो के आखिर में फिल्म मर्दानी 3 का एलान किया गया है.

जल्द आ रही है मर्दानी 3

मर्दानी 3 का एलान कर यशराज फिल्म्स ने लिखा है, मर्दानी के 10 साल पूरे और अगले का इंतजार है, डेयरिंग शिवानी शिवाजी रॉय और मर्दानी की स्पिरिट का जश्न मना रहे हैं, एक दशक से इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद, इस प्यार की बदौलत हम दोबारा प्रेरित हो रहे हैं, रानी मुखर्जी और मर्दानी के 10 साल.

बता दें, मर्दानी को प्रदीप सरकार और मर्दानी 2 को गोपी पुथरन ने डायरेक्ट किया था. अब मर्दानी 3 को कौन डायरेक्ट करेगा इसका एलान नहीं किया गया है. वहीं, फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ-साथ कौन-कौन एक्टर्स लीड रोल में होगा इसका भी खुलासा नहीं किया गया है. रानी मुखर्जी को पिछली बार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (2023) में देखा गया था. फिल्म में रानी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

ये भी पढे़ं :

WATCH : रानी मुखर्जी ने 46वें बर्थडे पर पैप्स संग काटा केक, सेलेब्स समेत फैंस एक्ट्रेस को कर रहे विश - Rani Mukreji 46th birthday


'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए रानी मुखर्जी को मिला मूवीफाइड बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने जताया आभार - Rani Mukerji


WATCH: ऑस्ट्रेलियाई PM संग रानी मुखर्जी-करण जौहर संसद में दिया भाषण, एक्ट्रेस ने लॉन्च किया स्टम्प - IFFM 2024


Last Updated : Aug 22, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details