मुंबई:राम रेड्डी के निर्देशन में बनी अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म 'द फैबल' को लेकर खुशखबरी सामने आई है. जी हां! मनोज बाजपेयी की फिल्म का बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा. फिल्म बर्लिन के प्रमुख कॉम्पिटेटिव वर्गों में से एक में प्रीमियर के लिए तैयार है. बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है कि 'द फैबल' 74वें एनकाउंटर्स प्रतियोगिता में प्रीमियर होगा. प्रीमियर होने वाली यह पिछले 30 वर्षों में केवल दूसरी भारतीय फिल्म है. 74वां बर्लिनले 15 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा.
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चलेगा मनोज बाजपेयी का जादू, 'द फैबल' का होगा प्रीमियर - मनोज बाजपेयी द फेबल
Berlin International Film Festival : वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'द फैबल' का प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा.
By ANI
Published : Jan 23, 2024, 11:30 AM IST
खुशी को जाहिर करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि 'द फैबल' के कलाकारों में शामिल होना एक शानदार अनुभव रहा है. राम रेड्डी जैसे रचनात्मक इंसान के साथ काम करना और पहली बार एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस द्वारा समर्थित ए-फेस्टिवल में भाग लेना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक रहा है. बर्लिनले में हमारे फिल्म की उपस्थिति भारतीय कहानी कहने की ग्लोबल पहुंच और कलात्मक क्षमता का प्रतीक है.
फिल्म के लेखक और निर्देशक राम रेड्डी ने कहा कि 'द फैबल' सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि मेरी आत्मा का एक टुकड़ा है और मैं कई चीजों के लिए भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैं मनोज जी की प्रतिभा और ऐसे अद्भुत कलाकारों के साथ काम करने को लेकर भी खुद को खुशनसीब मानता हूं. बर्लिनले में प्रीमियर करना और फिल्म के लिए ग्लोबल सपोर्ट पाना खास रहा. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कहानी को बिल्कुल वैसे ही बताने का अवसर मिला जैसा मैंने सोचा था और फिल्म को अनुभवी निर्माता सनमीम पार्क का समर्थन मिला है. 'द फैबल' में दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस और तिलोत्तमा शोम भी हैं. इसके साथ ही हीरल सिद्धु और बाल कलाकार अवान पुकोट भी हैं.