पटना:बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी नई फिल्म भैया जी के साथ फिल्म जगत में शतक लगाने जा रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंची. यहां उन्होंने 'भैया जी' मूवी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भैया जी फिल्म फुल ऑन एक्शन मूवी है, जिसमें सौतेले भाइयों के बीच के प्रेम को दिखाया गया है.
'भैया जी' फिल्म में क्या है खास?: मनोज बाजपेयी से जब फिल्म भैया जी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भैया जी का किरदार कहानी की रीड है. यह कहानी सौतेली मां और बेटे के बीच की कहानी है. सौतेले भाईयों के बीच के प्रेम की कहानी है. फिल्म में बड़े भाई ने अपने पिता से वादा किया था कि जब तक वह अपने सौतेले भाई और मां की जिम्मेदारी पूरी नहीं कर लेगा तब तक वह अपनी जिंदगी को आगे नहीं बढ़ाएगा.
'भैया जी' मूवी का ट्विस्ट: मनोज बाजपेयी ने बताया कि फिल्म में एक वक्त ऐसा आता है, जब बड़े भाई के सामने अजीब सी चुनाव की स्थिति खड़ी हो जाती है कि वह परिवार की रक्षा करे या खुद अपनी रक्षा करे, अपने बारे में सोचे. जहां से पूरी कहानी शुरू होती है. मनोज बाजपेयी ने कहा कि अब आगे की कहानी दर्शक थियेटर में जाकर देखें. ये एक्शन मूवी है और अधिकतर एक्शन सीन खुद ही किया है, जो लोगों को काफी पसंद आएगा.
क्या बिहार से जुड़ी है कहानी?: मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म की कहानी बिहार से जुड़ी होने के सवाल पर कहा कि कहानी कहीं की भी हो सकती है. यह कहानी मध्य प्रदेश की भी हो सकती है, उत्तर प्रदेश में भी हो सकती है, राजस्थान, छत्तीसगढ़ कहीं भी डाली जा सकती है. लेकिन हमारे फिल्म के डायरेक्टर, निर्देशक का चुनाव था कि इसकी कहानी हम बिहार के पृष्ठभूमि से उठाएंगे.
"बहुत सालों से मुख्य धारा में हमारे बिहार की धरती, मिट्टी थोड़ी सी गायब रही है. इसलिए बिहार की पृष्ठभूमि, बिहार के संस्कृति परंपरा से जुड़े लोगों को इस फिल्म में देखने को मिलेगा. जो लोगों के लिए काफी स्मरणीय रहेगा. बिहार की माटी से जुड़े हुए हैं एक बिहार सौ पर भारी. बिहार में पले बड़े, शुद्ध भोजन किया है. गाय-भैंस का दूध पिया है, इसी का नतीजा है कि एक्शन खुद किया."-मनोज बाजपेयी, फिल्म अभिनेता
'भैया जी' का किरदार काफी खूंखार क्यों है?: मनोज बाजपेई ने बताया कि फिल्म का नाम भैया जी इसलिए पड़ा, क्योंकि इसी किरदार की ये कहानी है. ट्रेलर में भैया जी काफी खूंखार नजर आ रहे हैं, इस सवाल पर मनोज बाजपेयी ने कहा कि भैया जी का एक दूसरा रूप भी है. जब वह परिवार के बीच होते हैं तो वह रूप अलग होता है. जो परिवार के लिए नरसंहार करता है और कई तस्वीर सामने निकल कर आएगी, जब दर्शक पूरी फिल्म देखेंगे तो वह नजर आएगा.