WATCH: मलाइका अरोड़ा के पिता का अंतिम संस्कार, पत्नी शूरा संग पहुंचे अरबाज खान, इन स्टार्स समेत अर्जुन कपूर भी स्पॉट - Malaika Arora Father Funeral - MALAIKA ARORA FATHER FUNERAL
Malaika Arora Father Funeral : मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का आज अंतिम संस्कार होने वाला है. एक्ट्रेस अपने मां जॉयस अरोड़ा और बेटे अरहान खान के साथ घर से निकल चुकी हैं. देखें वीडियो...
मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम संस्कार पर पहुंचे सेलेब्स (ANI)
मुंबई: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को सांताक्रूज में एक समारोह में किया जाएगा. मलाइका अरोड़ा अपनी मां जॉयस अरोड़ा और बेटे अरहान खान के साथ पिता के अंतिम संस्कार के लिए घर से निकल चुकी हैं. घर से निकलते हुए अरोड़ा फैमिली के कुछ वीडियो सामने आए हैं.
पैपराजी ने मलाइका के मां के घर से अरोड़ा फैमिली का वीडियो शेयर किया है. एक वीडियो में मलाइका अरोड़ा को अपनी मां और बेटे के साथ घर से निकलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में मलाइका की मां जॉयस अरोड़ा रोते हुए दिख रही है. वहीं, बगल में उनके नाती अरहान उन्हें सहारा देते हुए कार तक ले जाते है. वहीं, मलाइका को अपने नम आंखों को मीडिया से छिपाने के लिए ब्लैक सनग्लासेस का इस्तेमाल करते हुए देखा गया.
एक दूसरे में वीडियो में मलाइका की बहन-एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा को अपनी के घर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में अमृता अरोड़ा अपने परिवार के साथ अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए जाते हुए नजर आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम संस्कार पर पहुंचे सेलेब्स मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सेलेब्स मौके पर पहुंच रहे हैं. पैपराजी ने एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड-एक्टर अरबाज खान को कैमरे में कैद किया. अरबाज के साथ उनकी पत्नी शूरा भी हैं. वहीं, मलाइका के रूमर्ड बॉयफ्रेंड-एक्टर अर्जुन कपूर, बेस्टी करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस-गीता, गौहर खान, अरशद वारसी समेत कई सितारे अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं.