हैदराबाद :बॉक्स ऑफिस पर बीती 11 अप्रैल को रिलीज हुईं अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल मैदान और बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फुल ऑफ एक्शन फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां ने दो दिन पूरे कर लिए हैं. ये दोनों ही फिल्में आज 13 अप्रैल को अपनी रिलीज के तीसरे दिन में आ गई है. ऐसे में जानेंगे मैदान और बडे़ मियां छोटे मियां ने दूसरे दिन यानि अपने पहले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया और कौन सी फिल्म किस पर पड़ी भारी और दोनों का कुल कलेक्शन कितना हुआ है.
मैदान की दूसरे दिन की कमाई
अमित मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म मैदान में अजय देवगन रियल लाइफ फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 2.75 करोड़ (अनुमानित) कमाए हैं. वहीं, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ और वर्ल्डवाइड 10 करोड़ से खाता खोला था. फिल्म की कुल कलेक्शन 6.80 करोड़ का हो गया है.
बडे़ मियां छोटे मियां दूसरे दिन की कमाई