हैदराबाद :बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन हॉरर-थ्रिलर फिल्म शैतान से धमाका करने के बाद अब अपनी स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म मैदान से चर्चा में हैं. फिल्म आज 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन भारत में ईद की तारीख 11 अप्रैल तय हुई, जिसकी वजह से फिल्म कल 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. बीती 9 अप्रैल की रात फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. वहीं, सोशल मीडिया पर कई क्रिटिक्स ने फिल्म देखने के बाद इसे सराहा है. अब मैदान पर आ रहे रिव्यू को देखने के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने अजय के लिए खास मैसेज छोड़ते हुए उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं.
मैदान आग लगा देगी- सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने फिल्म मैदान देखने के बाद अपने एक्स पोस्ट पर इसकी तारीफ में लंबा नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा है, है ए जे, मैदान में आपने अपना शानदार काम दिखाया है, फिल्म पर कई ग्रेट रिव्यू आने के बाद खुश हूं, अजय, बोनी सर और अमित शर्मा को बधाई, बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी मैदान.
मैदान के बारे में
फिल्म 'मैदान' का निर्देशन अमिता शर्मा ने किया है. फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल टीम इंडिया के पूर्व कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में हैं. यह फिल्म साल 1952 से 1962 के काल के बीच की है. फिल्म फिलहाल कानूनी पचड़ में फंसी हुई है. फिल्म की रिलीज पर मैसूर कोर्ट ने क्यों रोक लगाई है, नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें..