दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महेश बाबू से तमन्ना भाटिया तक, इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने फैंस की दी ईद की मुबारकबाद - EID 2024 - EID 2024

EID and Indian Celebs : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड स्टार्स फैंस को ईद की जमकर मुबारकबाद दे रहे हैं. इस मौके पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया समेत इन स्टार्स ने फैंस को विश किया है.

EID 2024
ईद 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 3:28 PM IST

हैदराबाद :ईद 2024 के शुभ अवसर पर फिल्मी सितारे अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देना नहीं भूल रहे हैं. आज 17 जून को देशभर में बकरीद मनाई जा रही है. इस मौके पर एक बाद एक स्टार फैंस को ईद की बधाई दे रहा है. पहले प्रियंका चोपड़ा, सनी देओल और अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने सुबह-सुबह ही फैंस को सोशल मीडिया पर आकर ईद की मुबारकबाद दी थी और अब इस कड़ी में दिन के दूसरे पहर में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू समेत कई स्टार्स ने फैंस को ईद की बधाई भेजी है.

ईद 2024 (MAGE- INSATAGRAM)
ईद 2024 (IMAGE- Shilpa Shetty)
ईद 2024 (IMAGE- Actors)
ईद 2024 (IMAGE- Suniel Shetty)
ईद 2024 (IMAGE- Parineeti Chorpa)
ईद 2024 (IMAGE- SIDHARTH MALHOTRA)

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, खूबसूरत इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी, फिटनेस 'क्वीन' शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह और परिणीति चोपड़ा ने फैंस को ईद की मुबारकबाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है. वहीं, 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने फैंस को इसी तरह ईद विश की है.

ईद 2024 (MAGE- INSATAGRAM)
ईद 2024 (MAGE- INSATAGRAM)

फैंस को शाहरुख-सलमान के दीदार का इंतजार

हर साल की तरह इस साल भी ईद पर शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस को उनके दीदार का इंतजार है. शाहरुख खान जरूर अपने फैंस को अपनी झलक दिखाने आ सकते हैं, लेकिन सलमान खान का सिक्योरिटी को देखते हुए दबंग स्टार के लिए फैंस के सामने आना बड़ी चुनौती होगी. बता दें, बीती 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई है, तब से सलमान खान की हाई सिक्योरिटी के बीच रह रहे हैं. ऐसे में सलमान खान की ओर से फैंस को निराशा हाथ लग सकती है.

Last Updated : Jun 17, 2024, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details