WATCH: बर्थडे सेलिब्रेट कर जयपुर से लौटे महेश बाबू, पोनीटेल में एयरपोर्ट पर बिखेरा स्वैग, फैमिली संग हुए स्पॉट - Mahesh Babu - MAHESH BABU
Mahesh Babu: महेश बाबू हाल ही में अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जयपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने फैमिली के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. अब महेशबाबू वापस लौट आए हैं उन्हें स्टाइलिश लुक में परिवार के साथ स्पॉट किया गया.
मुंबई:साउथ सुपरस्टा महेश बाबू ने हाल ही में राजस्थान में फैमिली के साथ अपना 49वां जन्मदिन मनाया.जश्न के बाद एक्टर को अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनके बच्चों सितारा और गौतम घट्टामनेनी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया. एयरपोर्ट पर एक्टर ने एक नया पोनीटेल लुक अपनाया जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महेश बाबू के एयरपोर्ट लुक ने जीता फैंस का दिल
महेश बाबू का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में, महेश बाबू SSMB29 के लिए एक नया रफ लुक अपनाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने नए लुक के लिए पोनीटेल बनाई हुई है और कैजुअल ब्राउन टी-शर्ट और जींस के साथ बेज कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच, नम्रता एक व्हाईट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें अपनी बेटी सितारा के साथ ट्विनिंग करते हुए देखा जा सकता है. महेश बाबू के बेटे गौतम को भी जयपुर एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में देखा गया.
छुट्टियों की तस्वीरें की शेयर
नम्रता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर परिवार के साथ राजस्थान की छुट्टियों की एक झलक शेयर की. तस्वीरों में वह अपने बच्चों और करीबी लोगों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही ट्रिप की कुछ कैंडिड तस्वीरें भी हैं, इसके अलावा, उन्होंने एक प्राइवेट जेट में सफर करते हुए भी तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने अपने पोस्ट को 'राजस्थान रिट्रीट' पार्ट 1 और पार्ट 2 टाइटल दिया है. महेश बाबू ने राजस्थान में अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 49वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. बाद में, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल एसएस राजामौली के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका नाम SSMB29 है. महेश बाबू ने फिल्म में अपने रोल के लिए तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं है. लेकिन जल्द ही मेकर्स इसके अपडेट्स शेयर करेंगे.