दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'नोवेल ऑफ लाइफ', 'थलाइवा' से मिलकर भावुक हुए 'महाराजा' डायरेक्टर, तस्वीरों के साथ शेयर किया इमोशनल नोट - Nithilan Saminathan met Rajinikanth - NITHILAN SAMINATHAN MET RAJINIKANTH

Nithilan Saminathan met Rajinikanth: महाराजा डायरेक्टर निथिलन समीनाथन ने साउथ मेगास्टार रजनीकांत से मुलाकात की. डायरेक्टर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें मेगास्टार के लिए अपनी गहरी प्रशंसा की है.

Nithilan Saminathan met Rajinikanth
डायरेक्टर निथिलन समीनाथन-रजनीकांत (Vijay sethupathi X Account, @Dir_Nithilan X account)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 2, 2024, 7:12 PM IST

हैदराबाद: 'महाराजा' के डायरेक्टर निथिलन समीनाथन ने रजनीकांत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर थलाइवा के साथ तस्वीरें शेयर की है.स साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार के साथ खास मुलाकात का अनुभव साझा किया है.

2 अगस्त को डायरेक्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर थलाइवा के साथ खास मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की है. पहली तस्वीर में रजनीकांत डायरेक्टर के कंधे पर हाथ रखकर कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों को सोफे पर बैठकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.

इस खास मुलाकात को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'इस करिश्माई मुलाकात के लिए थैंक्यू. यह कॉलीवुड के सुनहरे हाथों से जीवन, अनुभव, जीने के तरीके की समझ का नॉवेल पढ़ने जैसा था. मैं आपके आतिथ्य और विनम्रता से बेहद खुश हूं. मैं यह जानकर खुशी हो रही है कि आप महाराजा से कितना प्यार करते थे. एक बार फिर धन्यवाद और थलाइवर अमर रहें.'

'महाराजा' सेतुपति की 50वीं फिल्म है. इस फिल्म में उनके असाधारण अभिनय को दिखाया गया है. निथिलन स्वामीनाथन की निर्देशित इस फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और अन्य भी हैं. यह फिल्म 14 जून को रिलीजी हुई और अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details