मुंबई : बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. तीन दशक से भी ज्यादा समय से अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड और फैंस के दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपनी 30 साल पुरानी हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म हम आपके हैं कौन में हिट सॉन्ग टदीदी तेरा देवर दिवाना' का पर्पल साड़ी वाला लुक रिक्रिएट किया है. अब सोशल मीडिया पर माधुरी का यह 30 साल पुराना सुपरहिट लुक एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है.
माधुरी पर फिदा हुए फैंस
दरअसल, माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 के सेट पर अपने आइकॉनिक लुक में पहुंची थीं. माधुरी को वॉयलेट कलर की साड़ी में हूबहू दीदी तेरा देवर दिवाना वाले लुक में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर माधुरी का यह लुक छा गया है. अब फैंस उनके इस लुक पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक ने लिखा है, भारत की बेटी और खजाना, माधुरी दीक्षित से बेटर कोई हो ही नहीं सकता'. एक फैन लिखता है'. एक और फैन लिखता है, सालों बाद भी ऐसा ही लुक शानदार'. बता दें, फिल्म हम आपके हैं कौन 1994 में रिलीज हुई थी.