दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'हम आपके हैं कौन' की निशा बनीं माधुरी दीक्षित, रीक्रिएट किया 'दीदी तेरा देवर दिवाना' वाला लुक - माधुरी दीक्षित और भारती सिंह

Madhuri Dixit : 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अपनी 30 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन का अपना लुक रीक्रिएट किया है और वहीं, कॉमेडियन भारती सिंह ने करीना कपूर खान का फिल्म जब वी मेट का गीत का कुल रीक्रिएट किया है.

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 3:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. तीन दशक से भी ज्यादा समय से अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड और फैंस के दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपनी 30 साल पुरानी हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म हम आपके हैं कौन में हिट सॉन्ग टदीदी तेरा देवर दिवाना' का पर्पल साड़ी वाला लुक रिक्रिएट किया है. अब सोशल मीडिया पर माधुरी का यह 30 साल पुराना सुपरहिट लुक एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है.

माधुरी दीक्षित

माधुरी पर फिदा हुए फैंस

दरअसल, माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 के सेट पर अपने आइकॉनिक लुक में पहुंची थीं. माधुरी को वॉयलेट कलर की साड़ी में हूबहू दीदी तेरा देवर दिवाना वाले लुक में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर माधुरी का यह लुक छा गया है. अब फैंस उनके इस लुक पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक ने लिखा है, भारत की बेटी और खजाना, माधुरी दीक्षित से बेटर कोई हो ही नहीं सकता'. एक फैन लिखता है'. एक और फैन लिखता है, सालों बाद भी ऐसा ही लुक शानदार'. बता दें, फिल्म हम आपके हैं कौन 1994 में रिलीज हुई थी.

भारती बनीं गीत

वहीं, दूसरी तरफ इस शो में लाफ्टर क्वीन और कॉमेडियन भारती सिंह ने 17 साल पुरानी फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर के 'गीत' के लुक रिक्रिएट किया है. वहीं, माधुरी की तरह भारती को फैंस भी उनके इस लुक पर प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा है, क्यूट लग रही हो. भारती को 'गीत' गेटअप में देख अच्छा लग रहा है. वहीं, फिल्म जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें : 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन के बाद अब माधुरी दीक्षित की एंट्री, भूतनी बनकर 'रूह बाबा' सांसें रोकेंगी 'धक-धक गर्ल'


ABOUT THE AUTHOR

...view details