दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर माधुरी दीक्षित का पति संग डांस, अनंत-राधिका की शादी से वीडियो वायरल - Anant Radhika Wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Madhuri Dixit at Anant Radhika Wedding: चोली के पीछे क्या है सॉन्ग पर माधुरी दीक्षित ने अपने पति संग अनंत-राधिका की शादी में जमकर डांस किया है. क्या आपने देखा वीडियो.

Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:43 PM IST

मुंबई :अनंत-राधिका की शादी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने दस्तक दी थी. यहां कोई बारात तो कोई स्टेज पर जमकर नाचा. अब अनंत राधिका की शादी से बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का शानदार डांस का वीडियो सामने आया है. माधुरी यहां शादी में अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थी. माधुरी ने बाकी स्टार्स की तरह शादी में जमकर डांस किया. अनंत-राधिका की लग्न से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ अपनी ही मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म खलनायक के हिट सॉन्ग चोली के पीछे क्या है पर डांस करती दिख रही हैं.

चोली के पीछे क्या है पर डांस

माधुरी दीक्षित का पति संग सॉन्ग चोली के पीछे क्या है पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस वीडियो में माधुरी को पति संग मैचिंग गोल्डन और क्रीम रंग के कॉस्ट्यूम देखा जा रहा है. वहीं, जब माधुरी डांस करने के लिए उतरीं तो डीजे वाले बाबू ने उनका गाना बजा दिया 'चोली के पीछे क्या है, चोली के पीछे, चुनरी के नीचे क्या है, चुनरी के नीचे, ओह चोली में दिल है मेरा, चुनरी में दिल है मेरा...ये दिल में दूंगी मेरे यार को...यार को...आएएएए'. अब कमाल की बात यह है कि माधुरी ने सेम एक्सप्रेशन के साथ अपनी इस सुपरहिट गाने पर एक बार फिर गजब ढा दिया है.

बता दें, माधुरी दीक्षित का यह गाना आज भी शादी-पार्टियों में बजता है. ऐसे में अनंत-राधिका की शादी में यह गाना कैसे छूट सकता था. माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए यह वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. फैंस ने इस वीडियो पर अब प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'आज भी मोहिनी की उसी अदा में नाच रही हैं'. एक फैन लिखता है, धक-धक गर्ल के एक्सप्रेशन देख मैं तो पिघल गया. एक और फैन लिखता है, शादी किसी की भी हो, लेकिन माधुरी मैम ने गजब ढा दिया.

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details