दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रतीक गांधी, दिव्येंदु, अविनाश तिवारी पर भारी पड़ा बचपन से गोवा जाने का सपना, 'मडगांव एक्सप्रेस' का मजेदार ट्रेलर रिलीज - मडगांव एक्सप्रेस ट्रेलर

Madgaon Express Trailer OUT : फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर आज 5 मार्च को रिलीज हो गया है. दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया स्टारर फिल्म के ट्रेलर ने मजा बांध दिया है.

Madgaon Express Trailer OUT
Madgaon Express Trailer OUT

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 3:17 PM IST

हैदराबाद : दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया स्टारर फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का आज 5 मार्च को मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इससे पहले बीते दिन करिश्माई फीमेल डॉन कंचन कोम्बडी का फर्स्ट लुक सामने आया था. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट हमेशा कुछ हटके और मनोरंजक कंटेंट बनाने में माहिर है. इस बार भी उन्होंने सबका ध्यान अपनी इस नई फिल्म से खींचा है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के लिए फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो सकता है.

कंचन कोम्बडी की एंट्री ने कहानी में एक अनोखी उड़ान भर दी है, जिससे फिल्म अब एक्साइटमेंट की एक दौड़ती ट्रेन में बदल गई है, जिससे दर्शक बंधे हुए हैं और बेसब्री से मैडनेस से भरी इस दुनिया के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं. मडगांव एक्सप्रेस में कंचन कोंबडी के लुक ने एक अलग ही उत्सुकता और तारीफों का माहौल बना दिया है.

उनका स्वैग और आकर्षक सनग्लासेज को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि सच में कंचन कोम्बडी मडगांव एक्सप्रेस की दुनिया में धूम मचाकर रख देंगी. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने गैंगस्टर स्टाइल को एक बेहद शानदार फैशन स्टेटमेंट में बदल दिया है, जो फैंस 22 मार्च को फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार करवा रहा है.

इस फिल्म को सैफ अली खान के बहनोई और एक्टर कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है. यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस है, जिसमें तीन बचपन के दोस्तों की कहानी को दिखाएगी, जो गोवा के सफर पर निकलते हैं पर ये पूरी तरह से सबकुछ उलटा हो जाता है.

'बचपन के सपने... लग गए अपने' इस टैगलाइन के साथ 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।. फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें : 'पापा पेडीक्योर कंपनी', कुणाल खेमू ने बेटी इनाया की दिखाई ब्यूटी सेशन की खास झलक


Last Updated : Mar 5, 2024, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details