हैदराबाद:साल में कई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन कुछ कम ही फिल्में हैं जो फाउंड फुटेज पर आधारित हों और हॉरर-थ्रिलिंग जोनर के साथ अलग एक्पीरियंस लेकर आती हों. इसी जोनर की फिल्म फुटेज जल्द ही हिंदी में रिलीज होने वाली है. उसके पहले अगर आपको हॉरर-थ्रिलर और सस्पेंसफुल फिल्में पसंद हैं तो हम आपके लिए फाउंड फुटेज पर बनी कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
लव सेक्स और धोखा (LSD)
एक वीडियो कैमकॉर्डर, एक स्टोर सिक्योरिटी कैमरा और सीक्रेट कैमरे एक दूसरे से जुड़ी तीन कहानियों को उजागर करते हैं. फिल्म को दिबाकर बैनर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसमें राजकुमार राव, नुसरत भरुचा, अंशुमन झा और नेहा चौहान ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में तीन अलग-अलग कहानियां हैं जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे कैमरे और टेक्नोलॉजी पर्सनल लाइफ में दखल दे सकती हैं. अगर आप एक डिफरेंट और एक्सपेरिमेंटल फिल्म की तलाश में हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
द लॉस्ट टेप (The Lost Tape)
पांच यंगस्टर्स हिमाचल प्रदेश के चैल के जंगल में एक पुरानी शहरी कहानी का पता लगाने जाते हैं. लेकिन वे इस बात अनजान होते हैं कि वे धीरे-धीरे उसी कहानी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. जंगल में जानें के बाद वे वापस लौट कर नहीं आते. 6 महीने की खोज के बाद इस मामले को बंद कर दिया जाता है लेकिन एक दिन पुलिस एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद करती है जिसमें रहस्य छिपा है. उसकी रिकॉर्डिंग उन पांच लोगों के रहस्यमय ढंग से गायब होने का सच उजागर करती है. फिल्म में प्यार, दोस्ती, विश्वासघात और डर की कहानी को अच्छी तरह परोसा गया है. फिल्म को रक्षित दाहिया ने डायरेक्ट किया है. इसमें अंकुर पांचाल, ईशा रानी, सोनाली सहगल ने अहम रोल निभाया है.