हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसकी आधिकारिक रिलीज से पहले 4 फरवरी को मुंबई में सितारों से सजी एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. फिल्म की स्पेशल स्कीनिंग पर कई फिल्मी सितारे पहुंचे. इस दौरान धर्मेंद्र-रेखा की हिट जोड़ी भी देखने को मिली.
'लवयापा' की स्क्रीनिंग में आने वाले हस्तियों में बॉलीवुड के दिग्गज रेखा और धर्मेन्द्र छाए रहे. इस बॉलीवुड की हिट जोड़ी ने लोगों और उनके फैंस का ध्यान खींचा. स्क्रीनिंग में अनेक मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन रेखा की खूबसूरती और उनके और धर्मेन्द्र के बीच गर्मजोशी भरा दोस्ताना ने इस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया.
गोल्डन और व्हाइट कलर की रेशमी साड़ी में रेखा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लाल सिंदूर, लाल लिप शेड, कानों में बड़े इयररिंग्स और ब्लैक सनग्लासेस पहने रेखा ने अपने ग्लैमरस से यंग एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कैमरे के सामने शानदार तरीके से पोज दिए और कार्यक्रम स्थल से बाहर धर्मेंद्र और आमिर खान के साथ हल्की-फुल्की बातचीत की.