दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रिलीज, वैलेंटाइन डे के मौके पर करण जौहर ने प्यार की 6 रियल स्टोरी से हटाया पर्दा - लव स्टोरियां का ट्रेलर रिलीज

Love Storiyaan trailer : आज 8 फरवरी प्रपोज डे वाले दिन पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी लव स्टोरी सीरीज लव स्टोरियां का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रिलीज
'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रिलीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 1:05 PM IST

मुंबई : दिवगंत बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के बाद अगर किसी को लव गुरू फिल्मों का उस्ताद माना जाए तो वों हैं करण जौहर. जी हां. पॉपुलर फिल्ममेकर और लव-स्टोरी फिल्मों के रचियता करण जौहर ने इस वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. हाल ही में करण जौहर ने अपनी नई सीरीज 'लव स्टोरियां' का एलान किया था. अब आज 8 फरवरी को इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया है. करण जौहर ने अपनी इस सीरीज में 6 रियल लव स्टोरी से पर्दा हटाया है. देखें ट्रेलर

ट्रेलर में सबसे पहले खुद करण जौहर नजर आते हैं और बताते हैं कि 'प्यार' आखिर है क्या. करण जौहर कहते हैं प्यार हमारी जिदंगी का सबसे अहम हिस्सा है. इसके बाद सीरीज का ट्रेलर शुरू हो जाता है, जिसमें 6 कपल अपनी-अपनी लव-स्टोरी के बारे में खुलासा करते हुए इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. यह सभी कपल पहली मुलाकात से लेकर प्रपोजल और शादी के बीच में आने वाली सभी कठिनाईयों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

लव स्टोरियां के बारे में

इस सीरीज में अकेता कपूर, उल्लेख एन पुटुसेरी, निकोलस जोनाथन खारमेनी, रजकी कर्की छेत्री, फरीदा साहा, सुनीत कुमार साहा, राहुल बनर्जी, सुभद्रा खपेर्दे, सोम्याजीत घोष दस्तीदार, हुमायूं खोरम, तीस्ता दास और दिपन चक्रवर्ती अहम रोल में हैं. इस सीरीज को हार्दिक मेहता, विवेक सोनी, शाजिया इकबाल, राहुल बदवेलकर, अक्षय इंदिकर, अर्चना फाड़के, कॉलिन ज कुंहा ने डायरेक्ट किया है और इन सभी ने मिलकर सीरीज की कहानी तैयार की है. इसके क्रिएटर हैं सोमेन मिश्रा और सीरीज ए धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत बनी है. यह सीरीज वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढे़ं : WATCH: करण जौहर ने 'सनसाइन' का शानदार अंदाज में मनाया बर्थडे, मां का किया शुक्रियादा

Last Updated : Feb 8, 2024, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details