मुंबई : दिवगंत बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के बाद अगर किसी को लव गुरू फिल्मों का उस्ताद माना जाए तो वों हैं करण जौहर. जी हां. पॉपुलर फिल्ममेकर और लव-स्टोरी फिल्मों के रचियता करण जौहर ने इस वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. हाल ही में करण जौहर ने अपनी नई सीरीज 'लव स्टोरियां' का एलान किया था. अब आज 8 फरवरी को इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया है. करण जौहर ने अपनी इस सीरीज में 6 रियल लव स्टोरी से पर्दा हटाया है. देखें ट्रेलर
ट्रेलर में सबसे पहले खुद करण जौहर नजर आते हैं और बताते हैं कि 'प्यार' आखिर है क्या. करण जौहर कहते हैं प्यार हमारी जिदंगी का सबसे अहम हिस्सा है. इसके बाद सीरीज का ट्रेलर शुरू हो जाता है, जिसमें 6 कपल अपनी-अपनी लव-स्टोरी के बारे में खुलासा करते हुए इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. यह सभी कपल पहली मुलाकात से लेकर प्रपोजल और शादी के बीच में आने वाली सभी कठिनाईयों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.