दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन डे पर दर्शकों को बड़ा तोहफा, 'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज डेट आउट - लव सेक्स और धोखा 2 की रिलीज डेट

Love Sex Aur Dhokha 2 release date locked : फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 की रिलीज डेट वैलेंटाइन डे 2024 के मौके पर रिलीज की गई है. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रही है लव सेक्स और धोखा 2

'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज डेट आउट
'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज डेट आउट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 11:34 AM IST

हैदराबाद :एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी मिलकर फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 पार्ट ला रहे हैं. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. प्रोड्यूसर एकता कपूर की इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी डारेक्ट किया है और अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 की रिलीज डेट वैलेंटाइन डे 2024 के मौके पर रिलीज की गई है. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रही है लव सेक्स और धोखा 2?

कब रिलीज होगी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2?

एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का एक हार्ट बीट वाला मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी है. फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 आागामी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लव सेक्स और धोखा 2 का मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा है, यह वैलेंटाइन नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए, लव सेक्स और धोखा का दरिया है और डूब के जाना है, लव सेक्स और धोखा 2 आएगी 19 अप्रैल 2024 को.

लव सेक्स और धोखा 2 की कहानी

फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 में लवर्स के रिश्तों की खटास, प्यार में धोखा और आज के प्यार के स्वरूप की हकीकत को बयां करेगी. आज का इंटरनेट वाला लव कितना सफल और विफल है, इस पर भी प्रकाश डालेगी. फिल्म एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है.

ये भी पढ़ें : जल्द 'दस जून की रात' शो लेकर आ रहीं एकता कपूर, ये टीवी एक्ट्रेस प्ले करेंगी लीड रोल
Last Updated : Feb 14, 2024, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details