मुंबई:बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो लगभग हमेशा मुस्कुराहट की गारंटी देते हैं. बुधवार को पापा कुणाल ने एक सुपर क्यूट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह इनाया को प्रिंसेस ट्रीटमेंट देते नजर आ रहे हैं.
कुणाल खेमू ने आज, 31 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'पापा पेडीक्योर कंपनी'. तस्वीर में कुणाल इनाया के नन्हें पैरों को संवारते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है, 'कितना प्यारा है'. जबकि दूसरे ने लिखा, 'यह कितना प्यारा है.'