केएस भरत ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को गिफ्ट की टेस्ट जर्सी, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - चिरंजीवी केएस भरत
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज केएस भरत और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें केएस भरत साउथ स्टार को अपनी टेस्ट जर्सी गिफ्ट कर रहे हैं.
मुंबई:साउथ स्टार चिरंजीवी को हाल ही में क्रिकेटर केएस भरत ने अपने टेस्ट क्रिकेट की जर्सी गिफ्ट की. जिसको उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर की है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर फैंस ने भरत की खूब तारीफ की.
भरत ने चिरंजीवी को गिफ्ट की टेस्ट जर्सी सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल है उसमें केएस भरत साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को टेस्ट जर्सी गिफ्ट कर रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'केएस भरत ने अपनी इंडियन टेस्ट जर्सी सुपरस्टार चिरंजीवी को गिफ्ट की'. केएस द्वारा किया गया बढ़िया काम'. केएस भरत के द्वारा किए गए इस काम की फैंस ने खूब सराहना की.
फैंस ने की केएस भरत की तारीफ सोशल मीडिया पर फैंस ने केएस भरत के इस काम की खूब तारीफ की. एक फैन ने लिखा,'नाइस गेस्चर नाइस हार्ट'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ग्रेट मोमेंट'. एक ने लिखा,'वेरी इंप्रेसिव, लेजेंड्स इन वन फ्रेम'. इस तरह कई लोगों ने केएस राहुल के इस गेस्चर की तारीफ की'.
चिरंजीवी की बात करें तो हाल ही में साउथ सुपरस्टार को पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जिसके लिए उन्होंने फैंस और प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया. चिरंजीवी के इस अचीवमेंट पर उन्हें रामचरण, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर समेत कई सितारों ने उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी. वहीं केएस भरत एक इंटरनेशनल क्रिकेटर है जो भारतीय टीम के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज के रुप में खेलते हैं.