मुंबई: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट-टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने कॉक्टेल पार्टी से लेकर सात फेरे तक की तस्वीर फैंस के साथ साझा की. अब, नई नवेली दुल्हन ने अपनी बिदाई की एक झलक साझा की है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा.
आरती ने 3 मई को अपने पति दीपक के साथ विदाई समारोह का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'गुडबाय काफी टफ है, लेकिन दीपक चौहान आपने मुझे हमेशा की तरह हिम्मत दी है. वीडियो की शुरुआत 'वारिस' धारावाहिक की एक्ट्रेस की विदाई की रस्म से होती है. उनके पीछे खड़े दीपक उन्हें हिम्मत देते नजर आ रहे हैं. पीछे भाभी कश्मिरा, मां और परिवार के अन्य सदस्यों को देखा जा सकता है. उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को गले लगाते हुए रोते हुए देखा जा सकता है. अपनी मां और भाई कृष्णा अभिषेक को गले लगाकर वो रो पड़ती हैं.