WATCH : पुलकित सम्राट के बाद दिल्ली रवाना हुईं कृति खरबंदा, होने वाली दुल्हनिया के चेहरे पर दिखा ग्लो - Kriti Kharbanda heads to Delhi
Kriti Kharbanda heads to Delhi: पुलकित सम्राट के बाद उनकी होने वाली दुल्हनिया कृति खरबंदा दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को कैमरे में कैद किया गया. देखें वीडियो...
मुंबई:पुलकित सम्राट की होने वाली दुल्हन और एक्ट्रेस कृति खरबंदा, जो अपने लव पुलकित सम्राट के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, को मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दिल्ली रवाना होने से पहले एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देती दिखीं.
एक पैपराजी ने होने वाली दुल्हन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृति खरबंदा को ब्लू कलर की स्ट्रेपी ड्रेस में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने इसे व्हाइट कलर के फुटवियर से पेयर किया है, जो उनके लुक पर निखर के सामने आ रहा है. उन्होंने अपने ड्रेस के अनुसार मिनिमल मेकअप को चुना है. उन्होंने एक टोट हैंडबैग के साथ अपने लुक को चुना है. इस दौरान कृति के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ देखा जा सकता है. वहीं, पैपराजी को पोज देते हुए पुलकित की दुल्हनिया ब्लश करती दिखी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने वेडिंग वेन्यू के लिए हरियाणा के मानेसर में अरावली पर्वतमाला के बीच आईटीसी ग्रैंड भारत को चुना है. इस खूबसूरत वेन्यू पर शादी कर सकता है. इससे पहले खबर थी कि कपल दिल्ली में शादी कर सकता है. शादी का जश्न 4 दिनों तक चलेगा. कपल ने अपनी शादी को सिंपल रखा है, जिसमें परिवार और खास दोस्त ही शामिल होंगे.रिपोर्ट की मानें तो कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को सात फेरे लेंगे.
बीते सोमवार को पुलकित सम्राट को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था. ऑफ व्हाइट शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में होने वाले दूल्हे राजा काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, आज उनकी दुल्हनिया भी शादी के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट दोनों दिल्ली के रहने वाले है.