मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स के इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी जीतने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है. केकेआर ने बीती 26 मई को चैन्नई के चेपुक स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अब शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री से बधाई मिल रही है. इसमें शाहरुख खान के खास दोस्त करण जौहर से लेकर आईपीएल टीम पंजाब की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी बधाई दी है.
आईपीएल की पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर शाहरुख खान को उनकी टीम केकेआर के आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीतने पर बधाई दे लिखा है, शाहरुख खान और जूही चावला को हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने और तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने पर बधाई, तुम्हारी टीम पूरी टूर्नामेंट तक शानदार खेली'.
शाहरुख खान के खास दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर भी केकेआर की जीत के जश्न में शामिल हैं. करण जौहर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शाहरुख खान का मैदान से एक वीडियो शेयर कर लिखा है, लव यू भाई.
इस कड़ी में रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने भी शाहरुख खान को टीम केकेआर के आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. बता दें, वहीं, स्टेडियम में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव मैच देखने पहुंचे थे. यहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की प्रमोशन भी कर रहे थे.
इधर, स्टेडियम में सुहाना खान की बेस्टी अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी मौजूद थी. इनके अलावा चंकी पांडे और संजय कपूर ने भी चेन्नई चेपोक स्टेडियम में आकर केकेआर और हैदराबाद के बीच खिताब मुकाबला देखा था.