दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कपिल शर्मा ने इस शहर से शुरू की 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग - KIS KISKO PYAAR KAROON 2

कपिल शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है. आइए जानते हैं सीक्वल के बारे में...

Kis Kisko Pyaar Karoon 2
'किस किसको प्यार करूं 2' (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 25, 2025, 4:18 PM IST

हैदराबाद: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. वह अपनी डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इस कॉमिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे कपिल शर्मा ने मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है.

'किस किसको प्यार करूं 2' कपिल शर्मा की पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी. वे फिल्म निर्माता जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ फिर से जुड़ रहे हैं. अब्बास-मस्तान ने फिल्म के पहले पार्ट को डायरेक्ट किया था. फैंस एक बार फिर से अब्बास-मस्तान और कपिल शर्मा का जादू देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

आज, 25 जनवरी को ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'किस किसको प्यार करूं 2' की टीम की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'कपिल शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है. इस फिल्म के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं'. 'फुकरे' फेम मनजोत सिंह 'किस किसको प्यार करूं 2' में नए कलाकार के तौर पर शामिल हुए हैं. हंसी और हंगामे से भरपूर यह सीक्वल एक बड़ा एंटरटेनिंग साबित होने वाला है.

वहीं, अब्बास मुस्तान ने एक्स पर 'किस किसको प्यार करूं 2' की टीम के साथ तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'कपिल शर्मा हंसी और हंगामे की एक और खुराक लेकर लौटे, किस किस को प्यार करूं 2 - शूटिंग शुरू. डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी, प्रोड्यूसर वीनस और अब्बास-मस्तान फिल्म्स'.

'किस किस को प्यार करूं' एक ऐसे व्यक्ति के बारे में फिल्म है, जिसकी एक्सीडेंटल मैरिज हो जाती है. फिल्म में कपिल शर्मा ने शिव/राम/किशन की भूमिका निभाई थी. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म की कहानी और तर्क पर सवाल उठाए, लेकिन यह बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही. लगभग 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 49.38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details