मुंबई: मोस्ट अवेटेड फिल्म'लापता लेडीज' की रिलीज में एक महीने से भी कम समय बचा है. इसका डायरेक्शन आमिर खान की एक्स वाइफ और फिल्म मेकर किरण राव ने किया है. यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, हाल ही में किरण ने फिल्म की कास्टिंग के बारे में एक दिलचस्प बात शेयर की, जिसमें बताया गया कि आमिर ने खुद फिल्म में एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि रवि किशन के ऑडिशन के बाद किरण ने आमिर को इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया.
हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर किरण राव ने खुलासा किया कि उन्होंने लापता लेडीज में एक रोल के लिए आमिर खान को मना कर दिया था, जो रोल इसमें अब रवि किशन निभा रहे हैं. किरण के अनुसार, आमिर इस किरदार से बेहद प्रभावित थे और यहां तक कि रोल के लिए उन्होंने लुक टेस्ट भी दिया था. जिसे किरण राव ने भी अच्छा बताया. हालांकि, किशन के ऑडिशन को देखने पर, वे किरण को इस रोल के लिए एकदम फिट लगे और उन्होंने यह रोल रवि किशन को दिया.