हैदराबाद:साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर वीडी12 का टीजर और टाइटल फाइनली रिलीज हो गया है, इसका टाइटल है 'किंगडम'. किंगडम के हिंदी टीजर में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने आवाज दी है वहीं तमिल वर्जन में सुपरस्टार सूर्या ने. इसके अलावा इसके तेलुगु वर्जन में जूनियर एनटीआर ने आवाज दी है. किंगडम के 1 मिनट 56 सेकंड के टीजर में विजय का पुनर्जन्म दिखाया गया है. जिसमें वे वापस आकर अपने साम्राज्य के महानायक बनते हैं.
क्या है टीजर में ?
किंगडम के टीजर की शुरुआत एक पावरफुल डायलॉग से शुरू होती है- कभी ना थमने वाला भीषण युद्ध, लहरों में बहता रक्त, थामों, ठहरों या थककर चूर हो जाओ, ये युद्ध ना रुका है और ना रुकने वाला है'. विजुअल में आर्मी की गोलीबारी दिखती है जिसमें कई लोग मारे जाते हैं, कुछ भागते हुए दिखाई देते हैं, कई लाशें दिखती हैं. इसके बाद विजय की सिनेमैटिक एंट्री होती है जिसका पुनर्जन्म बताया जाता है. आखिर में विजय एक डायलॉग बोलते हैं- कुछ भी करुंगा, जरूरत पड़ी तो सबकुछ जलाकर रख दूंगा.
विजय ने किया टीजर रिवील