'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' का पावरफुल ट्रेलर रिलीज, इंसानों और एप्स के बीच दिखी रोमांचक जंग - किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स
Kingdom of the planet of the apes Trailer: अपकमिंग अमेरिकन साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. जो प्लैनेट ऑफ द एप्स रीबूट फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त और 2017 के 'वॉर फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स' की सीक्वल है. वेस बॉल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मुंबई:इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में से एक 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में इंसानों और एप्स के बीच रोमांचक जंग की झलक दिखाई गई. 2017 में रिलीज हुई 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' इस फिल्म का प्रीक्वल थी, जिसे दुनियाभर में खूब सराहना मिली. जिसके बाद से ही दर्शक इसके सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड थे. अब हाल ही में मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया जिसके बाद दर्शक इंसानों और एप्स के बीच रोमांचक देखने के लिए बेताब हैं.
इंसानों औरएप्सके बीच पावर की जंग
'किंगडम ऑफ द प्लैनेट' की इस दुनिया में एप्स इंसानों की तरह बात करते हैं यहां तक की वे घोड़े भी दौड़ाते हैं. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात है कि एप्स इस प्लैनेट पर इंसानों की तरह ही अपनी सत्ता चाहते हैं. बस इसी जद्दोजहद में वानरों का लीडर इंसानों को अपना गुलाम बनाता है और उन पर खूब जुल्म भी करता है. वहीं इनमें से एक ऐसा भी है जो इस जंग में इंसानों की तरफ चला जाता है. उस पर भी एप्स के द्वारा अत्याचार किया जाता है. अब इस जंग का अंत क्या होगा? क्या एप्स अपनी किंगडम इंसानों की तरह चला पाएंगे? इसका जवाब आपको फिल्म देखकर ही मिलेगा.
फिल्म का निर्देशन वेस बॉल ने किया है. वहीं इसे जो हार्टविक, रिक जाफा, अमांडा सिल्वर, जेसन रीड और वेस बॉल ने प्रोड्यूस किया है. ओवेन टीग, फ्रेया एलन, केविन डुरंड, पीटर मैकॉन, विलियम एच. मैसी जैसे कलाकारों ने इसमें खास रोल प्ले किया है.