मुंबई:'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ओटीटी पर अपना पहला सीजन पूरा कर लिया है. शो के पहले सीजन का रैपअप हो गया है. शो 30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था. पहले सीजन में रणबीर कपूर-नीतू सिंह, दिलजीत दोसांझ, आमिर खान, विक्की और सनी कौशल जैसे कई दिग्गज कलाकार गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. अब, शो जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आएगा. इसकी पुष्टि शो के सदस्य किकू शारदा ने की है.
सीजन खत्म होने के बाद किकू शारदा ने अपने फैंस को आश्वस्त करते हुए बताया कि वे जल्द ही शो का दूसरा सीजन लेकर आएंगे. दूसरे सीजन के बारे में जानकारी देते हुए कॉमेडियन ने बताया, 'हमने 13 एपिसोड बनाए हैं और दूसरा सीजन जल्द ही आएगा. हमने अभी पहला सीजन पूरा किया है. हमने पहले ही अगले सीजन का प्लान कर रखा था. यह जल्द ही सामने आएगा. इसमें कोई ज्यादा अंतर नहीं होगा.'