रवीना टंडन के ड्राइवर संग हाथापाई मामले पर पुलिस का बयान, कहा- लापरवाही से गाड़ी चलाने .. - Raveena Tandon driver - RAVEENA TANDON DRIVER
Raveena Tandon Driver: रवीना टंडन के केस में खार पुलिस का लेटेस्ट बयान सामने आया है. पुलिस का कहना है कि रवीना टंडन के ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चलाने की खबर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को शनिवार रात उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर कुछ लोगों ने हाथापाई करते हुए दिखाया गया है. रवीना ने सभी को शांत करने के लिए कदम उठाया. इस मामले में खार पुलिस का बयान सामने आया है.
खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहन माने ने हमें बताया, 'मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. कोई एक्सीडेंट नहीं हुई और किसी को चोट नहीं आई. रवीना टंडन घर लौट रही थीं. अंदर जाने के बाद, उनका ड्राइवर कार को पीछे कर रहा था, तभी सड़क पर चल रही तीन महिलाओं ने ड्राइवर पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उसे सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए कहा. वह बहस करने लगी. रवीना जी भी बाहर आईं और मामले को सुलझाने की कोशिश की.'
पुलिस ने कहा, 'दोनों पक्षों के बीच बेवजह झगड़ा हो गया. रात करीब 10 बजे रवीना जी अपने पति अनिल थड़ानी और महिलाओं के साथ पुलिस स्टेशन आईं और हमें लिखित में दिया कि मामला सुलझ गया है और कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता. मामला सुलझ गया है.' प्रेस में जाने तक रवीना की टीम ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था.
रवीना टंडन वर्क फ्रंट रवीना टंडन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें कतो वह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' और 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगी. एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्हें पिछले साल पद्मश्री भी मिला था. वह एक पर्यावरणविद् के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने पेटा (PETA) के साथ भी काम किया है. वह एक पेट लवर भी हैं और उन्होंने कई पालतू जानवरों को गोद लिया है और उन्हें बचाया है.