दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'केजीएफ: चैप्टर 1' के 6 साल पूरे, यश की फिल्म ने बनाए थे ये 6 रिकॉर्ड्स, इन 6 डायलॉग से 'रॉकी भाई' ने हिला दी थी दुनिया - 6 YEARS OF KGF CHAPTER 1

केजीएफ चैप्टर 1 ने 6 साल पूरे कर लिए हैं. आइए जानते हैं फिल्म के 6 बड़े रिकॉर्ड और 6 दमदार डायलॉग्स के बारे में.

KGF Chapter 1 compelets 6 years
'केजीएफ: चैप्टर 1' के 6 साल पूरे (Movie Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 21, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Dec 21, 2024, 12:00 PM IST

हैदराबाद :कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल तक काम करने के बाद मशहूर हुए थे. यश आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं. यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 (2018) उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और आज फिल्म की बदौलत यश पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यश ने साल 2007 में फिल्मों में कदम रखा था और आज वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के ए-लिस्ट एक्टर हैं. एक समय था, जब यश को कन्नड़ सिनेमा में ही फेमस थे. वहीं, जब साल 2018 में प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 1' रिलीज हुई थी. यश की पर्सनैलिटी और फिल्म की कहानी ने सबको चौंका दिया था. आज 21 दिसंबर 2024 को 'केजीएफ: चैप्टर 1' को रिलीज हुए 6 साल हो गये हैं. इस मौके पर जानेंगे यश की फिल्म के 6 बडे़ रिकॉर्ड और फिल्म के दमदार डायलॉग्स के बारे में.

  • केजीएफ चैप्टर 1 के 6 रिकॉर्ड

सबसे कमाऊ कन्नड़ फिल्म

बता दें, 'केजीफ: चैप्टर 1' कन्नड़ सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म है, हालांकि यह रिकॉर्ड अब केजीएफ 2 के नाम हो गया है. लेकिन पहले यह मुकाम केजीएफ चैप्टर 1 ने अपने नाम किया था. केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो आज तक कोई कन्नड़ फिल्म नहीं कर पाई थी. वहीं, कन्नड़ सिनेमा में केजीएफ फ्रेंचाइजी दी सबसे कमाऊ फिल्में हैं.

100 करोड़ का आंकड़ा पार

वहीं, 'केजीफ: चैप्टर 1' ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ सिनेमा में सबसे पहले 100 करोड़, 200 करोड़ और 250 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई

बता दें, कन्नड़ सिनेमा से हिंदी पट्टी में सबसे पहले सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 'केजीएफ 1' ही है, जिसने 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. केजीएफ- 1 बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद चौथी हाईएस्ट ग्रासिंग हिंदी डब फिल्म रही है. वहीं, केजीएफ 2 हिंदी पट्टी में 435.33 करोड़ रुपये कमाकर तीसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर पुष्पा 2 (632 करोड़ रुपये...कमाई जारी) और बाहुबली 2 (510 करोड़ रुपये) दूसरे स्थान पर है.

ओवरसीज में बनाया रिकॉर्ड

बता दें, केजीएफ चैप्टर 1 यूएस में 5 लाख डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म है.

नेशनल फिल्म अवार्ड्स

केजीएफ 1 ने 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार में एक नहीं बल्कि दो नेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे. इसमें स्टंट कोरियोग्राफी और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए फिल्म को नेशनल अवार्ड मिले थे.

फिल्मफेयर अवार्ड साउथ

इन सबके अलावा केजीएफ 1 ने 66वें फिल्मफेयर अवार्डस में केजीएफ 1 ने बेस्ट फिल्म और यश ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था. यश का यह दूसरा फिल्मफेयर अवार्ड था. इससे पहले साल 2015 में यश ने फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी से बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया था.

  • केजीएफ चैप्टर 1 के 6 दमदार डायलॉग्स

1. इस दुनिया की सबसे बड़ी यौद्धा मां होती है- यश

2 . असलम - ओय, किधर गया था तू?

रॉकी - नाम कमाने गया था.

असलम - उस पुलिसवाले को क्यों मारा रे?

रॉकी - किसी को मारा तो पुलिस ढूंढेगा. पोलिसवाले को ही मारा तो तुम्हारे जैसा डॉन ढूंढेगा.

चाचा - क्या चाहिए रे तेरे को.

रॉकी - दुनिया..."

3. लड़ाई में कौन पहले मरता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि पहले कौन नीचे गिरा.

4. डॉन : मुंबई क्या तेरे बाप की है क्या रे...., रॉकी : नहीं रे तेरे बाप की है, और तेरा बाप मैं हूं.

5. अगर तुम्हारे में हिम्मत है. तो हजार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं तो तुम सिर्फ जंग जीतोगे, मगर हजार लोगों ने हिम्मत जुटा ली कि तुम सामने खड़े हो तो तुम पूरी दुनिया जीत लोगे.

6. ताकतवर लोग पॉवरफुल जगह से आते हैं.

  • केजीएफ चैप्टर 1 कलेक्शन

बता दें, 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने सैकनिल्क के अनुसार, भारत में 185.24 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 238.00 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म ने ओवरसीज में 10 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • यश की अगली फिल्में

यश अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल 2025 में रिलीज होगी. वहीं, यश को नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण के रोल में देखा जाएगा. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी मां सीता का रोल करेंगी.

ये भी पढे़ं :

'केजीएफ 2' की वजह से चमकी फिल्म इंडस्ट्री, इस एक्टर ने बांधे रॉकिंग स्टार यश की तारीफ के पुल - SIVAKARTHIKEYAN

WATCH: एक्टर यश और कियारा आडवाणी मुंबई में स्पॉट, फेस मास्क पहने बोट की सवारी करते दिखे KGF स्टार - KGF STAR YASH AND KIARA ADVANI

KGF 2 को मिला 'बेस्ट कन्नड़ फिल्म' का नेशनल अवार्ड, यश ने सभी विजेताओं को दी बधाई - 70th National Film Awards 2022 - 70TH NATIONAL FILM AWARDS 2022

Last Updated : Dec 21, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details