हैदराबाद :कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल तक काम करने के बाद मशहूर हुए थे. यश आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं. यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 (2018) उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और आज फिल्म की बदौलत यश पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यश ने साल 2007 में फिल्मों में कदम रखा था और आज वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के ए-लिस्ट एक्टर हैं. एक समय था, जब यश को कन्नड़ सिनेमा में ही फेमस थे. वहीं, जब साल 2018 में प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 1' रिलीज हुई थी. यश की पर्सनैलिटी और फिल्म की कहानी ने सबको चौंका दिया था. आज 21 दिसंबर 2024 को 'केजीएफ: चैप्टर 1' को रिलीज हुए 6 साल हो गये हैं. इस मौके पर जानेंगे यश की फिल्म के 6 बडे़ रिकॉर्ड और फिल्म के दमदार डायलॉग्स के बारे में.
- केजीएफ चैप्टर 1 के 6 रिकॉर्ड
सबसे कमाऊ कन्नड़ फिल्म
बता दें, 'केजीफ: चैप्टर 1' कन्नड़ सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म है, हालांकि यह रिकॉर्ड अब केजीएफ 2 के नाम हो गया है. लेकिन पहले यह मुकाम केजीएफ चैप्टर 1 ने अपने नाम किया था. केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो आज तक कोई कन्नड़ फिल्म नहीं कर पाई थी. वहीं, कन्नड़ सिनेमा में केजीएफ फ्रेंचाइजी दी सबसे कमाऊ फिल्में हैं.
100 करोड़ का आंकड़ा पार
वहीं, 'केजीफ: चैप्टर 1' ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ सिनेमा में सबसे पहले 100 करोड़, 200 करोड़ और 250 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई
बता दें, कन्नड़ सिनेमा से हिंदी पट्टी में सबसे पहले सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 'केजीएफ 1' ही है, जिसने 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. केजीएफ- 1 बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद चौथी हाईएस्ट ग्रासिंग हिंदी डब फिल्म रही है. वहीं, केजीएफ 2 हिंदी पट्टी में 435.33 करोड़ रुपये कमाकर तीसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर पुष्पा 2 (632 करोड़ रुपये...कमाई जारी) और बाहुबली 2 (510 करोड़ रुपये) दूसरे स्थान पर है.
ओवरसीज में बनाया रिकॉर्ड
बता दें, केजीएफ चैप्टर 1 यूएस में 5 लाख डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म है.
नेशनल फिल्म अवार्ड्स
केजीएफ 1 ने 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार में एक नहीं बल्कि दो नेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे. इसमें स्टंट कोरियोग्राफी और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए फिल्म को नेशनल अवार्ड मिले थे.
फिल्मफेयर अवार्ड साउथ
इन सबके अलावा केजीएफ 1 ने 66वें फिल्मफेयर अवार्डस में केजीएफ 1 ने बेस्ट फिल्म और यश ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था. यश का यह दूसरा फिल्मफेयर अवार्ड था. इससे पहले साल 2015 में यश ने फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी से बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया था.
- केजीएफ चैप्टर 1 के 6 दमदार डायलॉग्स
1. इस दुनिया की सबसे बड़ी यौद्धा मां होती है- यश
2 . असलम - ओय, किधर गया था तू?