ETV Bharat / entertainment

'सिकंदर' से 'वॉर 2' और 'जाट' से 'कूली' तक, 2025 में रिलीज होंगी हिंदी-साउथ सिनेमा से ये मास एक्शन और स्पाई फिल्में - MASS ACTION FILMS OF 2025

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से साल 2025 में ये मास एक्शन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट

Mass Action Films of 2025
2025 में मास एक्शन फिल्में (Movie Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 2, 2025, 1:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 3:12 PM IST

हैदराबाद: साल 2024 एंटरटेनमेंट के लिहाज से बेहतर साल रहा है. गुजरे साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर साल साबित हुआ है. बॉलीवुड से स्त्री 2, शैतान, लापता लेडीज, किल और साउथ सिनेमा से पुष्पा 2, कल्कि 2898 एडी, हनुमान, मंजुमेल बॉयज, द गोट लाइफ और महाराजा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया. अब साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए और भी ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है. साल 2025 में कई एक्शन, कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर और फैमिली ड्रामा फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2025 में रिलीज होने वाली मास एक्शन फिल्में, जिसमें सलमान खान की सिकंदर से सनी देओल की जाट समेत बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई फिल्में शामिल हैं.

  • बॉलीवुड की मास एक्शन फिल्में 2025

सिकंदर

बॉलीवुड से साल 2025 की सबसे बड़ी मास एक्शन फिल्म सिकंदर को माना जा रहा है. बॉलीवुड सुपरस्टार और 'भाईजान' स्टारर फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला सिकंदर के प्रोड्यूसर हैं. सिकंदर में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसी साउथ सिनेमा में काम करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस भी हैं. वहीं, भाईजान ने अपने बर्थडे के मौके पर सिकंदर का टीजर रिलीज कर फैंस को इंतजार को और एक्साइटेड कर दिया है.

रिलीज डेट- ईद 2025

देवा

शाहिद कपूर साल 2025 की शुरुआत अपनी धांसू एक्शन फिल्म 'देवा' से करने जा रहे हैं. बीते साल शाहिद कपूर ने रॉक-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब शाहिद कपूर फिल्म देवा से 31 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. देवा का डायरेक्शन रोशन एंड्रूयूज ने किया है. 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी देवा को सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अहम रोल में दिखेंगे.

रिलीज डेट- 31 जनवरी, 2025

वॉर 2

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों में यशराज बैनर की ब्लॉकबस्टर फिल्म वार का सीक्वल वार 2 भी शामिल है, जिसमें इस बार ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को एक्शन करते देखा जाएगा. सिद्धार्थ आनंद से छीनकर यह फिल्म ब्राह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को सौंपी गई है. वॉर 2 अब पक्का बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

रिलीज डेट- 14 अगस्त 2025

अल्फा

यशराज स्पाई यूनिवर्स की फीमेल लीड एक्शन फिल्म 'अल्फा' का इंतजार आलिया भट्ट के फैंस को है. शिव रवैल फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वॉघ, बॉबी देओल और अनिल कपूर अहम रोल में नजर आएंगे. अल्फा के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं.

फिल्म मौजूदा साल के क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

रिलीज डेट- 25 दिसंबर 2025

स्काई फोर्स

बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार साल 2025 में एक्शन-थ्रिलर वॉर फिल्म स्काई फोर्स में नजर आएंगे. फिल्म स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान, निमरत कौर और वीर पहाड़िया एक्शन करते दिखेंगे. फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

रिलीज डेट - 24 जनवरी 2025

  • साउथ डायरेक्टर- बॉलीवुड एक्टर मास एक्श फिल्म

जाट

गदर 2 से बॉलीवुड कमबैक कर चुके सनी देओल एक बार फिर एक्शन मोड में उतर आए हैं. साल 2025 में सनी देओल अपनी मास एक्शन फिल्म जाट से धमाका करने आ रहे हैं. जाट से आए पोस्टर और टीजर ने सनी देओल के फैंस की धड़कने बढ़ा दी है. साउथ डायरेक्टर और बॉलीवुड एक्टर के मिक्सअप की धमाकेदार फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म को पुष्पा 2 के मेकर्स बना रहे हैं, जिसे गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं.

रिलीज डेट- अप्रैल 2025

  • साउथ की मास एक्शन फिल्में

गेम चेंजर

साउथ सिनेमा सुपरस्टार राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर से साल 2025 में अपना खाता खोलेगा. गेम चेंजर एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरण एक आईएएस का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में राम चरण के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी. गेम चेंजर मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

रिलीज डेट- 10 जनवरी 2025

विदामूयारची

तमिल सुपरस्टार अजीत स्टारर एक्शन एडवेंचर फिल्म विदा मूयारची से साल 2025 की शुरुआत करने जा रहे हैं. पिछली बार अजित ने फिल्म थिनुगू से बॉक्स ऑफिस पर रूल किया था. मघीज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अजीत के साथ-साथ तृषा कृष्णन, रगिना कैसेंड्रा, , प्रिया भवानी शंकर, अर्जुन सरजा और संजय दत्त अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म जनवरी में रिलीज होगी.

रिलीज डेट- जनवरी 2025

टॉक्सिक

कन्नड़ स्टार रॉकिंग स्टार यश केजीफए 2 से धमाका करने के बाद अब एक्शन-एडवेंचर फिल्म टॉक्सिक से फैंस को फिर एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. टॉक्सिक को गीतू मोहनदास ने बनाया है और यश के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म यश के बर्थडे मंथ में रिलीज होगी. बता दें, टॉक्सिक में यश का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा.

रिलीज डेट- 10 अप्रैल 2025

कूली

साउथ सिनेमा के 'भगवान' कहे जाने वाले 'थलाइवा' रजनीकांत जेलर के बाद से कोई हिट फिल्म नहीं देख सके हैं. जेलर के बाद रजनीकांत को लाल सलाम और अमिताभ बच्चन के साथ वेट्टैयन में देखा गया था. अब रजनीकांत लियो, मास्टर और विक्रम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ फिल्म कूली ला रहे हैं, जिसमें रजनीकांत का एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में शिवाकार्तिकेयन, श्रुति हासन, नागार्जुन और कन्नड़ स्टार उपेंद्र अहम रोल में होंगे.

रिलीज डेट - 1 मई 2025

ठग लाइफ

तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने साल 2023-24 में फिल्म पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 और 2 से बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा था. अब मणिरत्नम और साउथ सुपरसटार कमल हासन की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ठग लाइफ भी दर्शकों को एक्शन का मसाला देने जा रही है. ठग लाइफ आगामी जून महीने में रिलीज होगी.

रिलीज डेट - 5 जून, 2025

एल 2: एमपुरान

मॉलीवुड सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म एल 2: एमपुरान भी इस साल रिलीज होने वाली मास एक्शन फिल्मों में शामिल हैं. इस फिल्म को खुद पृथ्वीराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का पहला पार्ट 'लूसिफर' दर्शकों के बीच खूब हिट रही थी. इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा.

रिलीज डेट- 27 मार्च 2025

कांतारा पार्ट 1

ऋषभ शेट्टी ने साल 2022 में फिल्म 'कांतारा' से धमाका मचा दिया था. साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक इस छिपी हुई फिल्म का बहुत शोर हुआ था. फिल्म कांतारा से ऋषभ शेट्टी इंडियन सिनेमा में मशहूर हो गए और इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला. अब ऋषभ शेट्टी ने कांतारा का प्रीक्वल यानि कांतारा - चैप्टर 1 में मास एक्शन जोड़ दिया है. फिल्म मौजूदा साल की गांधी जयंती पर रिलीज होगी.

रिलीज डेट-2 अक्टूबर 2025

थलापति 69

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय साल 2025 में अपने करियर की आखिरी फिल्म थलापति 69 में नजर आएंगे. यह एक तमिल भाषा की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे एच विनोत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म थलापति 69 में एक बार फिर विजय के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े होंगी. इससे पहले यह जोड़ी फिल्म बीस्ट में नजर आई थी. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम रोल में होंगे.

रिलीज डेट- अक्टूबर 2025

ये भी पढ़ें:

बॉलीवुड फिल्मों के वो 100 माइंड-ब्लोइंग मोटिवेशनल डायलॉग, जो 2025 में बदल सकते हैं आपकी दुनिया - YEAR ENDER 2024

भारत में 1200 करोड़ के करीब 'पुष्पा 2', क्या 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड?, यहां जानें - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 28

राम चरण के फैंस हो जाएं तैयार, राजामौली लॉन्च करेंगे 'गेम चेंजर' का ट्रेलर, जानें कब-कितने बजे होगा रिलीज - GAME CHANGER

हैदराबाद: साल 2024 एंटरटेनमेंट के लिहाज से बेहतर साल रहा है. गुजरे साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर साल साबित हुआ है. बॉलीवुड से स्त्री 2, शैतान, लापता लेडीज, किल और साउथ सिनेमा से पुष्पा 2, कल्कि 2898 एडी, हनुमान, मंजुमेल बॉयज, द गोट लाइफ और महाराजा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया. अब साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए और भी ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है. साल 2025 में कई एक्शन, कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर और फैमिली ड्रामा फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2025 में रिलीज होने वाली मास एक्शन फिल्में, जिसमें सलमान खान की सिकंदर से सनी देओल की जाट समेत बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई फिल्में शामिल हैं.

  • बॉलीवुड की मास एक्शन फिल्में 2025

सिकंदर

बॉलीवुड से साल 2025 की सबसे बड़ी मास एक्शन फिल्म सिकंदर को माना जा रहा है. बॉलीवुड सुपरस्टार और 'भाईजान' स्टारर फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला सिकंदर के प्रोड्यूसर हैं. सिकंदर में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसी साउथ सिनेमा में काम करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस भी हैं. वहीं, भाईजान ने अपने बर्थडे के मौके पर सिकंदर का टीजर रिलीज कर फैंस को इंतजार को और एक्साइटेड कर दिया है.

रिलीज डेट- ईद 2025

देवा

शाहिद कपूर साल 2025 की शुरुआत अपनी धांसू एक्शन फिल्म 'देवा' से करने जा रहे हैं. बीते साल शाहिद कपूर ने रॉक-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब शाहिद कपूर फिल्म देवा से 31 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. देवा का डायरेक्शन रोशन एंड्रूयूज ने किया है. 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी देवा को सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अहम रोल में दिखेंगे.

रिलीज डेट- 31 जनवरी, 2025

वॉर 2

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों में यशराज बैनर की ब्लॉकबस्टर फिल्म वार का सीक्वल वार 2 भी शामिल है, जिसमें इस बार ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को एक्शन करते देखा जाएगा. सिद्धार्थ आनंद से छीनकर यह फिल्म ब्राह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को सौंपी गई है. वॉर 2 अब पक्का बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

रिलीज डेट- 14 अगस्त 2025

अल्फा

यशराज स्पाई यूनिवर्स की फीमेल लीड एक्शन फिल्म 'अल्फा' का इंतजार आलिया भट्ट के फैंस को है. शिव रवैल फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वॉघ, बॉबी देओल और अनिल कपूर अहम रोल में नजर आएंगे. अल्फा के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं.

फिल्म मौजूदा साल के क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

रिलीज डेट- 25 दिसंबर 2025

स्काई फोर्स

बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार साल 2025 में एक्शन-थ्रिलर वॉर फिल्म स्काई फोर्स में नजर आएंगे. फिल्म स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान, निमरत कौर और वीर पहाड़िया एक्शन करते दिखेंगे. फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

रिलीज डेट - 24 जनवरी 2025

  • साउथ डायरेक्टर- बॉलीवुड एक्टर मास एक्श फिल्म

जाट

गदर 2 से बॉलीवुड कमबैक कर चुके सनी देओल एक बार फिर एक्शन मोड में उतर आए हैं. साल 2025 में सनी देओल अपनी मास एक्शन फिल्म जाट से धमाका करने आ रहे हैं. जाट से आए पोस्टर और टीजर ने सनी देओल के फैंस की धड़कने बढ़ा दी है. साउथ डायरेक्टर और बॉलीवुड एक्टर के मिक्सअप की धमाकेदार फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म को पुष्पा 2 के मेकर्स बना रहे हैं, जिसे गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं.

रिलीज डेट- अप्रैल 2025

  • साउथ की मास एक्शन फिल्में

गेम चेंजर

साउथ सिनेमा सुपरस्टार राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर से साल 2025 में अपना खाता खोलेगा. गेम चेंजर एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरण एक आईएएस का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में राम चरण के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी. गेम चेंजर मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

रिलीज डेट- 10 जनवरी 2025

विदामूयारची

तमिल सुपरस्टार अजीत स्टारर एक्शन एडवेंचर फिल्म विदा मूयारची से साल 2025 की शुरुआत करने जा रहे हैं. पिछली बार अजित ने फिल्म थिनुगू से बॉक्स ऑफिस पर रूल किया था. मघीज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अजीत के साथ-साथ तृषा कृष्णन, रगिना कैसेंड्रा, , प्रिया भवानी शंकर, अर्जुन सरजा और संजय दत्त अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म जनवरी में रिलीज होगी.

रिलीज डेट- जनवरी 2025

टॉक्सिक

कन्नड़ स्टार रॉकिंग स्टार यश केजीफए 2 से धमाका करने के बाद अब एक्शन-एडवेंचर फिल्म टॉक्सिक से फैंस को फिर एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. टॉक्सिक को गीतू मोहनदास ने बनाया है और यश के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म यश के बर्थडे मंथ में रिलीज होगी. बता दें, टॉक्सिक में यश का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा.

रिलीज डेट- 10 अप्रैल 2025

कूली

साउथ सिनेमा के 'भगवान' कहे जाने वाले 'थलाइवा' रजनीकांत जेलर के बाद से कोई हिट फिल्म नहीं देख सके हैं. जेलर के बाद रजनीकांत को लाल सलाम और अमिताभ बच्चन के साथ वेट्टैयन में देखा गया था. अब रजनीकांत लियो, मास्टर और विक्रम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ फिल्म कूली ला रहे हैं, जिसमें रजनीकांत का एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में शिवाकार्तिकेयन, श्रुति हासन, नागार्जुन और कन्नड़ स्टार उपेंद्र अहम रोल में होंगे.

रिलीज डेट - 1 मई 2025

ठग लाइफ

तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने साल 2023-24 में फिल्म पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 और 2 से बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा था. अब मणिरत्नम और साउथ सुपरसटार कमल हासन की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ठग लाइफ भी दर्शकों को एक्शन का मसाला देने जा रही है. ठग लाइफ आगामी जून महीने में रिलीज होगी.

रिलीज डेट - 5 जून, 2025

एल 2: एमपुरान

मॉलीवुड सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म एल 2: एमपुरान भी इस साल रिलीज होने वाली मास एक्शन फिल्मों में शामिल हैं. इस फिल्म को खुद पृथ्वीराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का पहला पार्ट 'लूसिफर' दर्शकों के बीच खूब हिट रही थी. इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा.

रिलीज डेट- 27 मार्च 2025

कांतारा पार्ट 1

ऋषभ शेट्टी ने साल 2022 में फिल्म 'कांतारा' से धमाका मचा दिया था. साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक इस छिपी हुई फिल्म का बहुत शोर हुआ था. फिल्म कांतारा से ऋषभ शेट्टी इंडियन सिनेमा में मशहूर हो गए और इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला. अब ऋषभ शेट्टी ने कांतारा का प्रीक्वल यानि कांतारा - चैप्टर 1 में मास एक्शन जोड़ दिया है. फिल्म मौजूदा साल की गांधी जयंती पर रिलीज होगी.

रिलीज डेट-2 अक्टूबर 2025

थलापति 69

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय साल 2025 में अपने करियर की आखिरी फिल्म थलापति 69 में नजर आएंगे. यह एक तमिल भाषा की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे एच विनोत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म थलापति 69 में एक बार फिर विजय के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े होंगी. इससे पहले यह जोड़ी फिल्म बीस्ट में नजर आई थी. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम रोल में होंगे.

रिलीज डेट- अक्टूबर 2025

ये भी पढ़ें:

बॉलीवुड फिल्मों के वो 100 माइंड-ब्लोइंग मोटिवेशनल डायलॉग, जो 2025 में बदल सकते हैं आपकी दुनिया - YEAR ENDER 2024

भारत में 1200 करोड़ के करीब 'पुष्पा 2', क्या 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड?, यहां जानें - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 28

राम चरण के फैंस हो जाएं तैयार, राजामौली लॉन्च करेंगे 'गेम चेंजर' का ट्रेलर, जानें कब-कितने बजे होगा रिलीज - GAME CHANGER

Last Updated : Jan 2, 2025, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.