दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: तिरुपति में कीर्ति सुरेश की शादी का एलान, जानें कब और कहां लेंगी सात फेरे - KEERTHY SURESH WEDDING ANNOUNCE

कीर्ति सुरेश ने हाल ही में तिरुपति का आशीर्वाद लिया जहां उन्होंने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है.

Keerthy Suresh
कीर्ति सुरेश ने तिरुपति में लिया आशीर्वाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 29, 2024, 1:38 PM IST

हैदराबाद: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी की चर्चा पिछले दिनों से खूब चर्चा बटोर रही थीं लेकिन फैंस इस कश्मकश में थे कि कीर्ति ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन अब कीर्ति ने खुद इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट करके फैंस को खुशी मनाने का बड़ा मौका दे दिया है. दरअसल हाल ही में कीर्ति ने तिरुपति के दर्शन किए जहां उन्होंने अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया साथ ही यह भी बताया कि शादी कब और कहां होगी.

कीर्ति ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

तिरुपति से कीर्ति का एक वीडियो सामने आया जिसमें कीर्ति ट्रेडिशनल वियर में मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने अपनी बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन के बारे में बात की जिसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. जिसके बाद उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वो अगले महीने गोवा में शादी करने जा रही हैं. हालांकि उन्होंने कोई कंफर्म डेट नहीं बताई लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति और एंटनी 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें हाल ही में कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी संग एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी.

कीर्ति सुरेश ने किया शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट (ETV Bharat)

शेयर की गई तस्वीर में कपल दिवाली सेलिब्रेट करता दिख रहा है. इसमें एंटनी के हाथ में एक फुलझड़ी है और कीर्ति सुरेश ने एंटनी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर कर कीर्ति सुरेश ने कैप्शन लिखा, '15 साल और गिनती अभी भी जारी है, यह हमेशा से रहेगा'. कपल एक इंटिमेंट डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे जिसमें उनके खास दोस्त, परिवार और करीबी शामिल होंगे.

कौन हैं एंटनी थाटिल?

कीर्ती सुरेश और एंटनी 15 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति सुरेश उस समय हाई स्कूल में थीं और एंटनी कोच्चि में ग्रेजुएशन कर रहे थे. दोनों की मुलाकात टीनेज में ही हुई थी. इस समय एंटनी दुबई में हैं और बिजनेसमैन हैं. उनके परिवार और बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. एंटनी थाटिल के इंस्टाग्राम पर 548 फॉलोअर्स हैं.

कीर्ति का वर्कफ्रंट

कीर्ति की पिछली रिलीज सुमन कुमार द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म रघु थाथा थी. अब वे वरुण धवन संग बेबी जॉन में नजर आएंगी जो उनका बॉलीवुड डेब्यू भी है. इसमें जैकी श्रॉफ विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

  • कौन हैं साउथ हसीना कीर्ति सुरेश का होने वाला दूल्हा?, जानें कब-कहां सात फेरे लेंगी 'बेबी जॉन' की एक्ट्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details