हैदराबाद: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी की चर्चा पिछले दिनों से खूब चर्चा बटोर रही थीं लेकिन फैंस इस कश्मकश में थे कि कीर्ति ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन अब कीर्ति ने खुद इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट करके फैंस को खुशी मनाने का बड़ा मौका दे दिया है. दरअसल हाल ही में कीर्ति ने तिरुपति के दर्शन किए जहां उन्होंने अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया साथ ही यह भी बताया कि शादी कब और कहां होगी.
कीर्ति ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट
तिरुपति से कीर्ति का एक वीडियो सामने आया जिसमें कीर्ति ट्रेडिशनल वियर में मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने अपनी बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन के बारे में बात की जिसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. जिसके बाद उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वो अगले महीने गोवा में शादी करने जा रही हैं. हालांकि उन्होंने कोई कंफर्म डेट नहीं बताई लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति और एंटनी 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें हाल ही में कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी संग एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी.
शेयर की गई तस्वीर में कपल दिवाली सेलिब्रेट करता दिख रहा है. इसमें एंटनी के हाथ में एक फुलझड़ी है और कीर्ति सुरेश ने एंटनी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर कर कीर्ति सुरेश ने कैप्शन लिखा, '15 साल और गिनती अभी भी जारी है, यह हमेशा से रहेगा'. कपल एक इंटिमेंट डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे जिसमें उनके खास दोस्त, परिवार और करीबी शामिल होंगे.