दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैटरीना कैफ थी 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए पहली पसंद, जानें क्यों नहीं हुई फिल्म में 'बार्बी' की एंट्री ? - Ali Abbas Zafar - ALI ABBAS ZAFAR

Ali Abbas Zafar: अली अब्बास की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर रिलीज होगी. रिलीज से पहले डायरेक्टर ने कैटरीना कैफ को लेकर बड़ा खुलाया किया है.

Ali Abbas Zafar
(फाइल फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 9:58 AM IST

मुंबई: अली अब्बास जफर की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर को फिल्म बिरादरी से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. सलमान खान से लेकर वरुण धवन तक, लगभग सभी सेलेब्स ने ट्रेलर की तारीफ की है. कैटरीना कैफ ने भी फिल्म के ट्रेलर की सराहना की. 'मैरी क्रिसमस' एक्ट्रेस ने निर्देशक और करीबी दोस्त अली अब्बास जफर को टैग करते हुए लिखा कि उन्हें उन पर गर्व है. इतना ही नहीं उन्होंने अक्षय और टाइगर की भी जमकर तारीफ की. इस तारीफ के बाद अली अब्बास ने जवाब देते हुए कहा कि सेट पर उन्होंने उन्हें याद किया. हाल ही में डायरेक्टर ने इस फिल्म में कैटरीना को कास्ट करने के बारे में खुलकर बात की.

एक इंटरव्यू में अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि ट्रेलर देखने के बाद कैटरीना कैफ उनसे खफा है. इस बारे में बात करते हुए अली ने कहा कि वे जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो एक्ट्रेस का नाम अक्सर उनके दिमाग रहता है. अगर वे किसी वजह से उन्हें कास्ट नहीं कर पाते है तो वह उन्हें कॉल करके पूछती हैं कि उन्हें क्यों नहीं फिल्म में लिया. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने इस बार भी यही बात कही है.

जफर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तक उन्होंने कैटरीना की स्कील का सही तरीके से उपयोग नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'चाहे वह 'भारत' हो, 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' हो या 'टाइगर जिंदा है', उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है. जब भी मैं किसी प्रोजेक्ट पर काम करता हूं तो कैटरीना का कॉल सबसे पहले आता है. वह कहतीं है कि मैं उन्हें क्यों नहीं कास्ट कर रहा हूं. वह अक्सर पूछती है, 'मुझे यह फिल्म क्यों ऑफर नहीं की जा रही है?'.

जब अली अब्बास से यह सवाल किया गया कि क्या कैटरीना कैफ बड़े मियां छोटे मियां के लिए पहली पसंद थीं, तो अली ने जवाब दिया कि एक्ट्रेस ने पहले ही किसी प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट कर रखा था. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए अपनी डेट खाली रखेंगी.

अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज भी हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर 'मैदान' से टकराएगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details