मुंबई: अली अब्बास जफर की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर को फिल्म बिरादरी से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. सलमान खान से लेकर वरुण धवन तक, लगभग सभी सेलेब्स ने ट्रेलर की तारीफ की है. कैटरीना कैफ ने भी फिल्म के ट्रेलर की सराहना की. 'मैरी क्रिसमस' एक्ट्रेस ने निर्देशक और करीबी दोस्त अली अब्बास जफर को टैग करते हुए लिखा कि उन्हें उन पर गर्व है. इतना ही नहीं उन्होंने अक्षय और टाइगर की भी जमकर तारीफ की. इस तारीफ के बाद अली अब्बास ने जवाब देते हुए कहा कि सेट पर उन्होंने उन्हें याद किया. हाल ही में डायरेक्टर ने इस फिल्म में कैटरीना को कास्ट करने के बारे में खुलकर बात की.
एक इंटरव्यू में अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि ट्रेलर देखने के बाद कैटरीना कैफ उनसे खफा है. इस बारे में बात करते हुए अली ने कहा कि वे जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो एक्ट्रेस का नाम अक्सर उनके दिमाग रहता है. अगर वे किसी वजह से उन्हें कास्ट नहीं कर पाते है तो वह उन्हें कॉल करके पूछती हैं कि उन्हें क्यों नहीं फिल्म में लिया. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने इस बार भी यही बात कही है.
जफर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तक उन्होंने कैटरीना की स्कील का सही तरीके से उपयोग नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'चाहे वह 'भारत' हो, 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' हो या 'टाइगर जिंदा है', उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है. जब भी मैं किसी प्रोजेक्ट पर काम करता हूं तो कैटरीना का कॉल सबसे पहले आता है. वह कहतीं है कि मैं उन्हें क्यों नहीं कास्ट कर रहा हूं. वह अक्सर पूछती है, 'मुझे यह फिल्म क्यों ऑफर नहीं की जा रही है?'.