दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मेरी क्रिसमस' के बाद कैटरीना ने जताई नेगेटिव रोल करने की इच्छा, बोलीं- मौका मिला तो पीरियड फिल्म... - कैटरीना कैफ अपकमिंग फिल्म

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में मेरी क्रिसमस में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें नेगेटिव रोल प्ले करने की इच्छा है.

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 6:12 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में रिलीज हुई श्रीराम राघवन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में बेहतरीन रोल प्ले किया था. उन्होंने इस फिल्म में विजय सेतूपति के साथ स्क्रीन शेयर की थी. मेरी क्रिसमस में कैटरीना के काम को क्रिटीक्स और दर्शकों से खूब सराहना मिली. अब हाल ही में कैटरीना ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की और बताया कि वे फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले करना चाहती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें पीरियड फिल्म में काम करने की भी इच्छा है.

अब हाल ही में कैटरीना ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की और बताया कि वे फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले करना चाहती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें पीरियड फिल्म में काम करने की भी इच्छा है. कैटरीना ने कहा- जैसे आप अपने 20 के होते हैं तो अलग इंसान होते हैं वहीं आप 30 की उम्र में अलग इंसान होते हैं. टाइम के साथ बतौर इंसान आप थोड़े चेंज होते हो.

उन्होंने आगे कहा- करियर में आपकी चॉइसेस काफी मायने रखती हैं. जैसे मुझे नेगेटिव रोल बहुत पसंद है. लेकिन वो स्क्रीप्ट पर भी डिपेंड करता है, जब एक अच्छी स्क्रीप्ट आएगी तो मैं जरुर नेगेटिव रोल करना पसंद करुंगी. उन्होंने आगे एक्सप्लेन किया, 'इसके साथ ही मैं और भी एकसाइटेड चीजें करना चाहती हूं जैसे मुझे पीरियड फिल्में काफी पसंद हैं अगर मुझे मौका मिला तो मैं पीरियड फिल्म में काम करना पसंद करुंगी. बस स्क्रीप्ट अच्छी होनी चाहिए.

कैटरीना की हालिया रिलीज फिल्म 'मेरी क्रिसमस' है जिसमें उनके साथ विजय सेतूपति ने स्क्रीन शेयर की है. वहीं संजीव कपूर और राधिका आप्टे ने भी फिल्म में खास रोल प्ले किया था. कैटरीना अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details