दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

देवर सनी कौशल की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' पर कैटरीना ने लुटाया प्यार, रुमर्ड GF शरवरी का आया ये रिएक्शन - Phir Aayi Haseen Dillruba - PHIR AAYI HASEEN DILLRUBA

Phir Aayi Haseen Dillruba: कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ देवर सनी कौशल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को एंजॉय किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सनी की फिल्म की खूब तारीफ की और उन्हें वर्ल्ड का बेस्ट देवर बताया. वहीं सनी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड का भी फिल्म को लेकर दिलचस्प रिएक्शन आया है.

Katrina Kaif-Sunny Kaushal-Sharvari
कैटरीना कैफ-सनी कौशल-शरवरी वाघ (ANI/ Film Poster(Taapsee Pannu))

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 11, 2024, 1:07 PM IST

मुंबई:तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रांत मैसी की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' 9 अगस्त को रिलीज हुई. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इस पर सनी की भाभी यानि कैटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पति विक्की कौशल के साथ फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए इस पर अपना रिएक्शन देते हुए सनी को बेस्ट देवर बताया. इसके साथ ही सनी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ ने भी सनी की इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है.

कैटरीना कैफ ने की फिर आई हसीन दिलरुबा की तारीफ (Instagram)

कैटरीना ने सनी को बताया 'बेस्ट देवर'

आज 11 अगस्त को कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर आई हसीन दिलरुबा का एक सीन पोस्ट करते हुए लिखा, 'फिर आई हसीन दिलरुबा, नेटफ्लिक्स पर देखी, बहुत मजा आया, अपने हसबैंड को इसकी थ्योरी बताने के लिए इसे बीच में कई बार रोकना पड़ा. बधाई हो आनंद एल राय, विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू, जिम्मी शेरगिल. आप हमेशा की तरह शानदार रहे. सनी कौशल आपने मुझे सरप्राइज कर दिया और मुझे यकीन हो गया कि आप जो भी कहते हैं सच कहते हैं. बेस्ट देवर एवर, अब आपको कभी परेशान नहीं करुंगी.

शरवरी वाघ ने फिर आई हसीन दिलरुबा की टीम को दी बधाई (Instagram)

शरवरी वाघ ने दिया ये रिएक्शन

कैटरीना के साथ ही सनी कौशल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ ने भी फिल्म देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा- क्या बढ़ीया टाइम है, मैंने अपने सोफे पर बैठकर फिल्म देखी, सनी कौशल शानदार परफॉर्मेंस, तापसी, विक्रांत मैसी आप सभी ने इसे हिट बना दिया. पूरी टीम को बधाई.

फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जिसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल ने खास रोप प्ले किया है. इसे कनिका ढिल्लो ने लिखा है. वहीं जयप्रद देसाई ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details