मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के पावरपैक कपल्स में से एक हैं. हाल ही में कपल का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. वायरल वीडियो में वह लंदन की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को हाल ही में लंदन में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कपल को सर्दियों के कपड़े पहने बेकर स्ट्रीट पर घूमते हुए दिखाया गया है. जब वे फुटपाथ पर टहल रहे थे तो विक्की कैटरीना को प्रोटेक्ट करते दिखें. इस दौरान विक्की को कैटरीना का हाथ पकड़ते हुए देखा गया.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'विक्की और कैटरीना के कपल गोल्स को पूरा करते हुए तब देखा गया, वे हाथों मे हाथ डाले लंदन की सड़कों पर घूम रहे थे.' वीडियो में कैटरीना को ट्रेडिशनल ड्रेस पर जैकेट पहने देखा जा सकता है. जबकि ब्लू शर्ट में 'उरी' एक्टर स्मार्ट लग रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.