दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ममिया ससुर गोविंदा से मिलने अस्पताल दौड़ीं कश्मीरा शाह, CM एकनाथ शिंदे ने फोन पर लिया एक्टर का हाल चाल - Govinda Shoot Himself

Kashmera Shah rushed to Hospital To see Govinda: हाल ही में एक्टर और पॉलीटिशियन गोविंदा ने खुद को गलती गोली मार ली. जिसके बाद उनकी बहू कश्मीरा उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंची है. कथित तौर पर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच कुछ तकरार है.

Govinda
गोविंदा (ANI/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 12:39 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में तब अफरा-तफरी मच गई जब खबर आई कि एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा ने खुद को गलती से गोली मार ली है. जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. अब हाल ही में उनका बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि अब गोली निकाल दी गई है और मैं बिल्कुल ठीक हूं. ऐसे में उनसे मिलने वालों की तादाद भी बढ़ गई है. इसी बीच उनकी बहू कश्मीरा शाह भी उनसे मिलने पहुंची जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कथित तौर पर गोविंदा और उनके भांजे और कॉमेडीयन-एक्टर कृष्णा अभिषेक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है लेकिन इन सबके बावजूद कृष्णा की वाइफ को गोविंदा के हालचाल लेते हुए देखा गया है.

गोविंदा को देखने पहुंचीं काश्मीरा

वायरल वीडियो में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह एक्टर और शिव सेना नेता गोविंदा से मिलने के लिए क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचीं, उन्हें कार से उतरकर हॉस्पिटल के अंदर जाते हुए देखा गया. हालांकि अब गोविंदा की हालत में सुधार हैं इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वॉइस नोट के जरिए दी है. उन्होंने हाल ही में वॉइस नोट भेजा जिसमें उन्होंने कहा- 'नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद, गुरू की कृपा की वजह ठीक हूं, गोली लगी थी पर वो निकाल दी गई, मैं यहां के डॉक्टर का धन्यवाद करना चाहता हूं, आप सभी का धन्यवाद'. बता दें गोविंदा के मुंबई स्थित आवास पर गलती से रिवॉल्वर चल जाने से उनके पैर में चोट लग गई थी.

सीएम शिंदे ने फोन पर पूछे एक्टर के हालचाल

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के फोन पर हालचाल पूछे. उन्होंने गोविंदा को फोन किया और उनकी हेल्थ का अपडेट लिया. गोविंदा ने 2024 में शिवसेना जॉइन की. रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार के साथ यह हादसा तड़के 4.45 बजे हुआ है. एक्टर सुबह बाहर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और वह अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे. वहीं, गलती से बंदूक चल गई और गोली सीधा गोविंदा के घुटने पर जाकर लगी. जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details